राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का तंज, कहा-घोड़ों की रेस में गधों को दौड़ा रहे
#hardeeppuriquestiontorahulgandhiaskedidheknowsavarkar
आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद देश की संसद सेलेकर सड़क तक घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल और सरकार एक दूसरे पर हमलावर हैं।केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया द्वारा राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर तंज कसते हुएए कहा कि घोड़ों के रेस में गधों को दौड़ाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता छिनने पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर तंज कसा।दरअसल, राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी चली गई। इसको लेकर देशभर में विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी विरोध प्रदर्शन को लेकर मीडिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से सवाल पूछा। जिसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूगा क्योंकि मैं सावरकर नहीं हूं। लेकिन क्या वह यह जानते हैं कि वीर सावरकर का अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में क्या योगदान रहा। उन्होंने कहा, यह ठीक उसी तरह है जैसे घोड़ों के साथ गधों की रेस हो रही हो।
मेलोड्रामा करने की नहीं है कोई जरूरत-पुरी
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, कांग्रेस और विपक्षी दलों को मेलोड्रामा छोड़ करके आपस में आत्म मंथन करना चाहिए कि आखिर कानून व्यवस्था और राजनीति में क्या चलता है और क्या नहीं चलता है। उन्होंने कहा, उनका फैसला एक दिन जनता जरूर करेगी, अभी उनको कोर्ट ने प्रक्रिया का पालन करते हुए सजा दी है, इसलिए उनको कानून और संविधान का सम्मान किया जाना चाहिए.
दूर-दूर तक सावरकर नहीं बन सकते-ठाकुर
वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह कभी दूर-दूर तक सावरकर नहीं बन सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके लिए दृढ़ संकल्प और देश के प्रति प्रेम होना चाहिए। ठाकुर ने इससे पहले राहुल के बयान के संदर्भ में रविवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा था, गांधी, आप सपने में भी कभी सावरकर नहीं हो सकते क्योंकि सावरकर होने के लिए दृढ़ संकल्प, भारत के लिए प्यार, निस्वार्थता और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है।
Mar 27 2023, 16:44