बीसीसीआई की अपील के आगे आईसीसी पड़ा नरम, इंदौर पिच की रेटिंग बदली, अब 3 डीमेरिट प्वाइंट की बजाए ही एक ही डीमेरिट प्वाइंट मिलेगा
#icc_changes_indore_pitch_poor_rating_after_bcci_appeal
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच इंदौर को होलकर स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पिच की खूब आलोचना हुई थी और आईसीसी ने भी इसे ‘खराब’ करार दिया था।दरअसल,इंदौर टेस्ट महज तीन दिन में खत्म हो गया था और होल्कर स्टेडियम की पिच को मैच रेफरी ने खराब की श्रेणी में रखा था लेकिन अब पिच की रेटिंग आईसीसी को बदलनी पड़ी है।
बीसीसीआई ने इंदौर टेस्ट में इस्तेमाल गई पिच के लिए खराब रेटिंग के खिलाफ अपील की थी। बीसीसीआई ने दलील दी थी कि इंदौर पिच किसी के लिए खतरनाक नहीं थी।इसके बाद आईसीसी ने इस खराब रेटिंग की बजाए औसत से कम रेटिंग दी है। मतलब अब इंदौर की पिच को 3 डीमेरिट प्वाइंट की बजाए ही एक ही डीमेरिट प्वाइंट मिलेगा।
तीसरे टेस्ट से फुटेज की समीक्षा आईसीसी के अपील पैनल द्वारा की गई, जिसमें महाप्रबंधक वसीम खान और मेन्स क्रिकेट कमेटी के सदस्य रोजर हार्पर शामिल थे। दोनों का मानना था कि पिच में इतनी खतरनाक स्पिन नहीं थी, जिससे उसे ‘खराब’ रेटिंग की श्रेणी में रखा जा सके। इससे बीसीसीआई और इंदौर क्रिकेट क्यूरेटर्स को बड़ी राहत मिली है।पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि पिच को ‘औसत से नीचे’ रेट किया जाना चाहिए, जिसका अर्थ है कि होल्कर स्टेडियम को 3 के बजाय केवल 1 डिमेरिट अंक प्राप्त होगा। बता दें कि अगर किसी भी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिल जाते हैं तो उस पर एक साल तक के लिए बैन लग सकता है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर में तीन दिन के अंदर खत्म हो गया था।दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली थी। पहले दिन 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में भारत को हराया था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था। हालांकि, टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। अहमदाबाद में खेला गया आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा था।
Mar 27 2023, 15:55