सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- देश में लोकतंत्र पर हो रहा हमला, मुझे बोलने नहीं दिया गया, माइक भी बन्द कर दी, देश
राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है। विरोध में कांग्रेस नेता ने भी अपनी बात रखी है जबकि इस मामले में विपक्ष एक जुट दिखाई दे रहा है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पत्र लिखने का कोई असर नहीं हुआ। मेरे बारे में संसद में झूठ बोला गया। मैंने स्पीकर से बात की। राहुल गांधी ने कहा, मुझे संसद में बोलने नहीं दिया गया। राहुल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री और अदाणी के बीच संबंधों पर सवाल उठाए। मैंने कई साक्ष्य भी दिए. हवाई जहाज में वे दोनों बैठे हुए दिख रहे हैं। मेरी स्पीच के दौरान माइक बंद किया गया। मैंने इसका विरोध किया और स्पीकर को पत्र लिखा।
राहुल गांधी ने अदाणी मामले पर उठाया सवाल
राहुल ने कहा कि गौतम अदाणी की शेल कंपनियां हैं, जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. ये पैसे किसके हैं। यह मेरा सवाल था। इसका साक्ष्य मैंने संसद में दिया। राहुल ने कहा कि गौतम अदाणी की शेल कंपनियां हैं, जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. ये पैसे किसके हैं। यह मेरा सवाल था. इसका साक्ष्य मैंने संसद में दिया।
हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर हो रहा आक्रमण : राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है, जिसके हमें रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे AICC कार्यालय, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में AICC कार्यालय पहुंच गये हैं। थोड़ी देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को शुक्रवार को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराये जाने पर कांग्रेस ने वायनाड में किया प्रदर्शन
राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर कांग्रेस ने वायनाड में विरोध प्रदर्शन किया. राहुल गांधी वायनाड से पूर्व सांसद थे।
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन
महाराष्ट्र में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ MVA विधायकों ने किया मौन विरोध प्रदर्शन
महाराष्ट्र में संसद के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ MVA(महा विकास अघाड़ी) विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया।
देशभर में प्रदर्शन करेगी युवा कांग्रेस
मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा मिलने और सांसदी चले जाने के बाद राहुल गांधी के समर्थन जहां कांग्रेस पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर रही है। वहां आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जबकि युवा कांग्रेस देशभर में आज प्रदर्शन करेगी।
तिरुवनंतपुरम में विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस
कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज
सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर तिरुवनंतपुरम में राजभवन तक विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, बीजेपी को घेरने की बनी रणनीति
कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, बीजेपी को घेरने की बनी रणनीति। बैठक कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. मगर राहुल गांधी शामिल नहीं हुए।
कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, नहीं शामिल हुए राहुल गांधी
कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त हो गई है, बैठक में राहुल गांधी के मुद्दे पर आगे की रणनीति तय की गई. वहीं बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए।
रायपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर पोती कालिख
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजनीति गरमाई हुई है. राहुल गांधी पर हुई इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं। आज जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति के पास केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला, तो वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर कालिख पोती है।
'मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं', :राहुल गांधी
सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्वीट किया की,'मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं'।
'राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई'- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि , राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई।
राहुल गांधी पर बीजेपी की पीसी, सूरत कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया
बीजेपी ने पीसी कर राहुल गांधी के मामले सूरत कोर्ट के दिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, किसी को भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित करने का अधिकार नहीं।
'हमारी रगों में जो खून दौड़ता है वो कभी नहीं झुकेगा', सदस्यता रद्द होने पर भड़कीं प्रियंका
प्रियंका गांधी ने राहुल की सदस्यता समाप्त होने पर कड़े शब्दों में पीएम मोदी की आलोचना की है, उन्होंने ट्वीट किया कि, मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…..जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा।
आप कुछ भी कर लीजिए...भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया….राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया...नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा।
अप्रैल में हो सकता है वायनाड उपचुनाव!
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद अप्रैल में वायनाड उपचुनाव होने की संभावना जताई जा रही है, इसे लेकर चुनाव आयोग मंथन कर रहा है।
कांग्रेस ने पीसी कर बीजेपी पर साधा निशाना
इस पूरे मसले पर कांग्रेस ने पीसी की, अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि , ये मामला कानूनी से पहले सियासी है। अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहा हमला, सरकारी संस्थाओं पर हो रहा हमला।
पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि , पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता! जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है।
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान, सभी OBC मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी।
देश मे चोर को चोर कहना अपराध- उद्धव ठाकरे
राहुल गांधी की ससंद की सदस्यता रद्द होने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते कहा की देश में अपराधी को अपराधी कहना ही अपराध हो गया। ये लोकतंत्र की सीधे तौर पर हत्या है।
राहुल गांधी का मानना है कि वह संसद, कानून, देश से ऊपर हैं- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड के एक भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं। उन्हें संसद में सच्चाई से दूर जाने की आदत है। मुझे लगता है कि राहुल गांधी का मानना है कि वह संसद, कानून, देश से ऊपर हैं, वह विशेषाधिकार प्राप्त और गांधी परिवार कुछ भी कर सकता है।
बीजेपी सरकार के लोकतंत्र विरोधी रवैये का मामला
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी अयोग्य घोषित होने के मामले में कहा है कि जिस दिन राहुल गांधी ने अडानी, पीएम के खिलाफ सवाल उठाए। राहुल गांधी को चुप कराने के लिए इस प्रकार की साजिश शुरू की गई। यह बीजेपी सरकार के लोकतंत्र विरोधी, तानाशाही रवैये का स्पष्ट मामला है।
अयोग्य घोषित करने के तरीके की हम निंदा करते हैं
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने के तरीके की हम निंदा करते हैं। सूरत कोर्ट के फैसले के आधार पर मोदी सरकार के दबाव में लोकसभा ने उन्हें अयोग्य घोषित किया। अगर किसी को 'चोर' कहने पर कार्रवाई की जाती है, हम उन्हें डाकू कहेंगे।
बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए- खरगे
सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए। जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो रखना नहीं चाहते लेकिन हम सच बोलते रहेंगे। हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे।
राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से बने थे सांसद
बता दें, राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे. राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी लोकसभा सीट से सांसद चुने गये थे। साल 2019 तक वह वहां से सांसद रहे। 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने केरल के वायनाड से चुनाव जीत कर अपनी संसद सदस्यता बरकरार रखी थी।
पीएम मोदी राहुल गांधी से डरे हुए हैं- पृथ्वीराज चव्हाण
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि राहुल गांधी को एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दो साल की जेल की सजा सुनाते ही हमें इस बात का अंदेशा हो गया था कि किसी की सदन की सदस्यता रद्द करने के लिए यह जरूरी है, वे 6 महीने या 1 साल की जेल की सजा का ऐलान कर सकते थे। लेकिन 2 साल की सजा का मतलब था कि उनके पास आगे की योजना थी और उन्होंने आज ऐसा किया। मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं। इससे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से कितने डरे हुए हैं।
बीजेपी बोली, कोर्ट का आदेश है, इसे सभी मानें
सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि यह कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना चाहिए। कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया। चुनाव के समय जिस तरह से उन्होंने एक समुदाय का अपमान किया। इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है।
जल्दबाजी में लिया गया फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मानहानि मामले में बड़ी जल्दीबाजी में फैसला लिया गया। यह इतना बड़ा मामला नहीं था, जिसमें इतनी तत्परता दिखाई जानी चाहिए थी। जब लोग देश से अरबों रुपये लेकर भागे और राहुल गांधी ने उन पर टिप्पणी की तो उन्हीं को सजा दी जा रही है। भगोड़ों के खिलाफ सरकार चुप्पी साधे है।
स्पीकर ने लिया फैसला
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानहानि मामले से जुड़े केस में जज को बदलने का गलत आरोप लगा रही है। उन्हें न्यायपालिका में भरोसा रखना चाहिए।
हम जारी रखेंगे लड़ाई
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ेंगे। हम भयभीत या चुप नहीं होंगे. पीएम से जुड़े अडानी महामेगा स्कैम में जेपीसी के बजाय, राहुल गांधी अयोग्य हैं भारतीय लोकतंत्र ओम शांति।
Mar 26 2023, 13:10