देश में फिर डराने लगा है कोरोना, 146 दिन बाद आए 1500 से ज्यादा नए केस, 6 की मौत
#india_recorded_single_day_rise_of_1590_fresh_coronavirus_cases
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1590 केस सामने आए हैं। इस दौरान 6 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, 910 मरीज ठीक भी हुए हैं। 146 दिनों यानी करीब पांच महीने में ऐसा पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं।
पांच हफ्तों में देश में संक्रमण के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले पांच हफ्तों में देश में संक्रमण के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है। बढ़ते संक्रमण के बीच दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.33% और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.23% पर पहुंच गई है। देश में अबतक कुल संक्रमण के मामले 447,01,257 हो गए हैं। वही संक्रमण की शुरुआत से अबतक कुल 530,824 मरीजों की मौत हुई है।
6 में से तीन मौतें महाराष्ट्र में
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत की खबर है। तीन महाराष्ट्र से, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड से मौत के एक-एक मामले समाने आए हैं। इससे पहले पिछले दिन शुक्रवार को देश में कोरोना के 1249 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 341 ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
बढ़ते संक्रमण के लिए XBB.1.16 सब-वैरिएंट को माना जा रहा जिम्मेदार
संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड से मुकाबले के लिए 'चार टी' (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण) और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर विशेष ध्यान दें। देश में ओमिक्रॉन के XBB.1.16 सब-वैरिएंट को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, इसकी संक्रामकता दर अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिक है। इस नए वैरिएंट की इम्यून स्केप यानी की शरीर में बनी प्रतिरक्षा को चकमा देने की क्षमता इसे कई मामलों में चिंताकारक बनाती है।
Mar 25 2023, 13:51