राहुल गांधी पर फैसले के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहा विपक्ष
#congress_protest_at_vijay_chowk
मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा सुनाए जाने को लेकर पार्टी लगातार हमलावर है।इस बीच राहुल गांधी प्रकरण और अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में 14 विपक्षी दलों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।कांग्रेस सहित विपक्ष के सदस्य राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे हैं। मार्च के चलते राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कई नेता हिरासत में
राहुल गांधी की सजा के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतर गए हैं। फिलहाल विपक्षी सांसदों ने संसद से मार्च निकाला है, जिसे विजय चौक तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बीच में ही रोक दिया गया। दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर ऐलान किया कि प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसद आगे मार्च न करें क्योंकि क्षेत्र में धारा-144 सीआरपीसी लगा दी गई है। यहां पर किसी को भी प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और अन्य सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।
इस देश में आगे चलकर तानाशाही आएगी-खड़गे
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जनता का पैसा निकालकर लोन दे दिया गया। लेकिन उनका (अडानी ग्रुप) की संपत्ति को लेकर कोई जानकारी हासिल नहीं की गई। आज एलआईसी भी कमजोर हो रहा है, बैंक लगातार कमजोर होते रहे हैं। इस मसले पर हम जेपीसी जांच चाहते हैं, लेकिन सरकार कुछ सुनना ही नहीं चाहती।सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राहुल जी को बोलने नहीं दे रहे हैं, इसका मतलब यही है कि हम लूटते रहेंगे, तुम चुप रहो। आज भी राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखी है कि मुझे बोलने दो, फिर भी उन्होंने हमारी बात नहीं मानी। इस देश में आगे चलकर तानाशाही आएगी।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को संसद में कांग्रेस के संसदीय कार्यालय में रखी गई सांसदों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मीटिंग में शामिल रहीं।
Mar 24 2023, 14:30