संजय राउत शिवसेना के संसदीय दल के नेता पद से हटाए गए, गजानन कीर्तिकर को मिली जिम्मेदारी
#shiv_sena_removed_sanjay_raut_from_the_post_of_parliamentary_party_leader
उद्धव ठाकरे गुट को फिर एक बड़ा झटका लगा है। शिवसेना पर शिंदे गुट का कब्जा हो जाने के बाद अब संजय राउत को शिवसेना के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया गया है।उनके स्थान पर लोकसभा सदस्य गजानन कीर्तिकर को नियुक्त किया है।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे पत्र में शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि गजानन कीर्तिकर को शिवसेना संसदीय पार्टी का नेता नियुक्त किया गया है।अब शिंदे समर्थक शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर राज्यसभा में मुख्य नेता होंगे।
17 फरवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा दिए गए फैसले के मुताबिक शिवसेना का नाम और निशान एकनाथ शिंदे गुट को मिल गया। इसके बाद 21 फरवरी को मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में गजानन कीर्तिकर की नियुक्ति का फैसला किया गया।इसके बाद यह जानकारी देते हुए राहुल शेवाले ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा कि शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह फैसला किया गया है कि संसद में शिवसेना के नेता के पद पर गजानन कीर्तिकर होंगे।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राउत ने मुम्बई में कहा कि अगर वे पैसा स्वीकार कर लेते और घुटने टेक देते तब उन्हें इस पद पर बनाये रखा जाता। राउत ने कहा कि हमसे निष्ठा बदलने के बारे में पूछा गया था और मैंने कहा कि बालासाहब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और शिवसेना को धोखा नहीं दे सकते।
बता दें कि पिछले साल एकनाथ शिंद ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से बगावत कर दी। बाद में शिंदे 40 से ज्यादा विधायकों को लेकर अलग हो गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनी। शिवसेना के नाम और निशान की कानूनी लड़ाई पहले चुनाव आयोग और फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची। इन दोनों जगहों पर शिंदे विजयी हुए। अब शिवसेना की कमान शिंदे के हाथों में है। शिवसेना की कमान शिंदे द्वारा संभाले जाने के बाद से इस बात की चर्चा थी कि संसदीय दल के नेता पद से राउत की छुट्टी हो सकती है।
Mar 24 2023, 14:29