राहुल गांधी की सजा पर भड़कीं रेणुका चौधरी, शूर्पणखा विवाद में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मानहानि का करेंगी मुकदमा
#renuka_chowdhury_will_file_defamation_case_against_pm_modi
मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल सजा के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। इस बीच कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है।
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह कथित शूर्पणखा वाले कमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी। रेणुका चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि देखते हैं कि 'अब अदालतें कितनी तेज काम करती हैं...' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कमेंट का वीडियो भी साथ में ट्वीट किया। जिसमें पीएम मोदी ने राज्यसभा के अध्यक्ष को रेणुका चौधरी को हंसने देने को कहा था। उन्होंने कहा था कि रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी सुनाई दी है।
क्या है शूर्पणखा विवाद
7 फरवरी 2018 में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर पीएम मोदी अपना पक्ष रख रहे थे। मोदी जब राज्यसभा में आधार स्कीम पर बोल रहे थे, तब रेणुका चौधरी काफी तेज आवाज में हंसने लगीं। इस बीच तत्कालीन सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें टोका।इस पर पीएम मोदी ने कहा- 'सभापति जी आपसे मेरी विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है। विवाद उस वक्त बढ़ गया, जब किरेन रिजिजू ने पीएम के साथ शूर्पणखा का वीडियो शेयर किया था, जिस पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की थी।
बता दें कि राहुल गांधी को 'सभी मोदी चोर होते हैं' बयान पर सूरत की अदालत ने दो साल की जेल की सजा सुनाई थी फिर इसे 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब उन्हें अदालत के आदेश के खिलाफ अपील करनी होगी।
Mar 24 2023, 13:55