काशी पहुंचे पीएम मोदी, बोले-टीबी बीमारी के खिलाफ हमारे संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में हैं। वह रुद्राक्ष कन्वेंशन में टीवी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पीएम ने कहा टीबी बीमारी के खिलाफ हमारे संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी। मोदी ने टीबी को हराने के लिए 5टी- ट्रेस, टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट एंड टेक्नोलॉजी का मंत्र दिया।
पीएम ने इस दौरान गांधी जी से जुड़ी एक कहानी भी सुनाई
उन्होंने कहा कि भारत की वसुधैव कुटुंबकम की भावना है। इसलिए भारत ने जी-20 थीम का नाम वन वर्ल्ड, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखा है।इससे पहले, पीएम ने संबोधन की शुरुआत हर-हर महादेव से की। इस कार्यक्रम में 40 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। पीएम ने इस दौरान गांधी जी से जुड़ी एक कहानी भी सुनाई।
गांजी का एक अधूरा कार्य मुझे 2001 में पूरा करने का मौका मिला
कहा, एक बार गांधीजी को लेप्रेसी के अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जब आप लोग इस अस्पताल को बंद कराने के लिए बुलाएंगे तो मुझे खुशी होगी। 2001 में जब गुजरात के लोगों ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मुझे लगा कि गांधीजी का एक काम अधूरा है। तब लेप्रेसी के खिलाफ हमने अभियान चलाया। 2007 में लेप्रेसी के उस अस्पताल में ताला लग गया। बीमारी की रेट 23% से कम होकर 1% से पहुंच गई।
भारत ने टीबी के खिलाफ अनेक मोर्चों पर एक साथ काम किया
एम ने कहा, 9 साल में भारत ने टीबी के खिलाफ अनेक मोर्चों पर एक साथ काम किया। जैसे जन भागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीक का भरपूर इस्तेमाल, अच्छी हेल्थ को बढ़ावा देने वाले खेलो इंडिया, योग को बढ़ावा दिया। भारत ने टीबी के खिलाफ जन भागीदारी अभियान बहुत यूनिक तरीके से चलाया। दूसरे देशों से आए हमारे अतिथियों के लिए यह जानना काफी दिलचस्प होगा। 10 लाख टीबी मरीजों को भारत के सामान्य लोगों ने एडॉप्ट किया है। यहां पर 10-12 साल के बच्चे भी निक्षय मित्र बनकर टीबी को हरा रहे हैं।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बन रहा समर्थ : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में 2 लाख 70 हजार टीबी मरीजों को सरकारी स्तर पर गोद लेने का काम हुआ है, जिसमें से 70 प्रतिशत मरीज आज रोगमुक्त होकर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। प्रदेश के टीबी रोगियों को पोषण सहायता के लिए प्रदेश सरकार की ओर से डीबीटी के माध्यम से अबतक 422 करोड़ का भुगतान किया गया है। हम यूपी की 25 करोड़ की आबादी को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतत्व में भारत आज हर क्षेत्र में समर्थ बनकर उभरा है। बीते छह साल में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है।
Mar 24 2023, 13:13