कोर्ट से सजा के ऐलान के बाद राहुल गांधी को आई बापू की याद, कहा-सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन
#rahul_gandhi_remembers_mahatma_gandhi_after_being_convicted_in_modi_surname
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से 2019 में मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले पर गुरुवार को सूरत की एक कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने उन्हें मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है।सजा सुनाए जाने के बाद बापू को राहुल गांधी ने बापू को याद किया।राहुल गांधी ने फैसले के बाद महात्मा गांधी का कोट लेते हुए कहा कि सत्य मेरा भगवान है।
वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने आज गुरुवार को सजा सुना दी, साथ ही उन्हें कोर्ट से जमानत भी मिल गई। कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद वह जिला अदालत से रवाना हो गए।रवाना होने के दौरान सूरत कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने महात्मा गांधी का एक कोट लेते हुए ट्वीट कर कहा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
हम कानून के मुताबिक इसके खिलाफ लड़ेंगे-खड़गे
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे ने अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें जमानत मिल गई है। हम शुरू से जानते हैं कि वे जज बदलते रहे। हम कानून और न्यायपालिका में भरोसा रखते हैं और हम कानून के मुताबिक इसके खिलाफ लड़ेंगे।
मेरे भाई कभी डरे नहीं-प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।
Mar 23 2023, 14:14