समस्तीपुर मंडल के हसनपुर रोड स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानिए पूरा डिटेल
हाजीपुर : रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिये आधारभूत संरचना में वृद्वि की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में समस्तीपुर मंडल के हसनपुर-सकरी नई रेल लाईन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित हसनपुर रोड-बिथान रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने के हेतु हसनपुर रोड स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है।
![]()
इस कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जो निम्नानुसार है -
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. दिनांक 22.03.23 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12407 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस खगड़िया-बरौनी-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।
2. दिनांक 23.03.23 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस खगड़िया-बरौनी-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।
3. दिनांक 22.03.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20504 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस समस्तीपुर-बरौनी-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. दिनांक 23.03.23 को समस्तीपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05292 समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल समस्तीपुर से 45 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी ।
2. दिनांक 23.03.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05221 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी ।
3. दिनांक 23.03.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05275 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
हाजीपुर से संतोष तिवारी
Mar 23 2023, 11:14