बिहार के 111 वां वर्षगांठ पर आयोजित होंगे कई आकर्षक कार्यक्रम, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
नवादा : बिहार दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय सहित सभी विद्यालयों में पोषक क्षेत्र में 6:30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता , विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
नीली रोशनी से सभी सरकारी भवनों को सुसज्जित किया जाएगा। बिहार दिवस दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन एवं अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बिहार का 111 वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में और जिले के सभी विद्यालयों में क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। "बिहार गौरव तथा एकजुटता के 111 वर्ष पूर्ण होने पर बिहार दिवस 2023 मनाई जा रही है, जिसका मुख्य थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति है।"
बिहार की प्रगति से संबंधित विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक और ज्ञानवर्धक स्टाल हरिशचंद्र स्टेडियम में लगाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से पुलिस जनता मैत्री संबंध, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं ,लोक स्वास्थ्य अभियान अभियंत्रण की योजना, राजस्व से संबंधित, स्वास्थ्य विभाग से संचालित कल्याणकारी योजनाएं , जीविका से संबंधित विभिन्न योजनाएं विशेषकर निरा स्टोल ,कृषि, बागवानी ,आपदा ,आत्मा महिला हेल्पलाइन ,समाज कल्याण विभाग, बाल विकास योजना ,कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन ,मत्स्य ,सब्सिडी आधारित विभिन्न सरकारी गैर सरकारी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत संबंधी योजना, शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित आकर्षक स्टॉल लगाया जाएगा।
बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा 22 से 24 मार्च तक नारद संग्रहालय नवादा, आईटीआई नवादा औद्योगिक क्षेत्र नवादा ,सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज नवादा का विद्यार्थी करेंगे अवलोकन/ भ्रमण। बिहार दिवस पर जिले के मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय ,निजी विद्यालय के बच्चों को जिला स्तर पर निबंध ,स्लोगन राइटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में आयोजित होगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति रखा गया है।
बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 एवं 23 मार्च को नगर भवन नवादा में आयोजित की जाएगी। 22 मार्च को विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुति होगी। 23 मार्च को स्थानीय कलाकार कला जत्था कि कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति होगी। 23 मार्च को बिरहोर जनजाति समुदाय के कलाकारों को से प्राथमिकता के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
बिहार दिवस समारोह कार्यक्रम का मुख्य समारोह/ राजकीय समारोह ऐतिहासिक स्थल हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में होगा ,प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Mar 21 2023, 18:43