/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा: रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने को लेकर दिए गए निर्देश Nawada
नवादा: रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने को लेकर दिए गए निर्देश

नवादा: श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से रामनवमी त्योहार 2023 को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण एवं लोगों के बीच सौहार्द वातावरण बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,थाना अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए महत्वपूर्ण निर्देश। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी ।निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाएगा ।

जुलूस में शामिल लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि शराब का सेवन नहीं होगा। डीजे का प्रयोग बंद रहेगा, जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। चौकीदारों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में लगातार भ्रमण करते हुए रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

सूचना संग्रह करने के लिए सभी प्रतिनियुक्ति चौकीदारों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। जुलूस में उन्माद फैलाने वालों ,किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वालों, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले, विवादास्पद पोस्टर लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डीएम श्रीमती सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निर्देश दिए कि सभी असामाजिक तत्वों को वांड डॉन कराना सुनिश्चित करें ।सभी थाना अध्यक्ष को 22 मार्च तक असामाजिक तत्वों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों में शस्त्रों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के अंतर्गत सभी अस्त्र-शस्त्र वेरिफिकेशन अवश्य पूर्ण करा लें। 1 अप्रैल 20 23 को नगर परिषद नवादा में शोभायात्रा/ जुलूस निकल जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है ।इसके लिए ड्रॉप गेट और वेरी कटिंग चिन्हित स्थानों पर की जाएगी। रामनवमी त्योहार में अधिकारियों द्वारा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाली जाएगी। रूट चेंज करने का अधिकार एसडीओ और एसडीपीओ को होगा, जो निरीक्षण के उपरांत ही कर सकेंगे। शोभा यात्रा को अंधेरा होने से पहले समाप्त करने का निर्देश दिया गया। मोटरसाइकिल का प्रयोग शोभायात्रा या जुलूस में नहीं होगा, डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, सभी आयोजक अपने अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर की सूची, आधार नंबर और मोबाइल के साथ स्थानीय अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे।

सभी अधिकारियों को वॉलिंटियर्स की सूची सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।सभी जुलूस निर्धारित मार्ग और समय निकाली जाएगी ।आपत्तिजनक नारा लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस में अंकित सभी निर्देशों का अनुपालन करना होगा। जिला प्रशासन सदैव नागरिकों की सेवा में तत्पर रहेगा। पुलिस अधीक्षक नवादा श्री अमरीश राहुल ने कहा कि नवादा जिला पूर्व से संवेदनशील रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी का त्यौहार मनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि हिसुआ में केंद्रीय गृह मंत्री की आगमन होने वाला है,, जिससे विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक 25 मार्च तक अवश्य पूर्ण करने दें।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री उमेश कुमार भारती औरअनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार की ओर से सभी प्रखंडों में की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिया गया और शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी त्योहार को मनाने के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश। 25 मार्च तक सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी पंचायतों में लगातार स्थानीय अधिकारी भ्रमण करते हुए रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए वातावरण बनाएंगे। सभी प्रखंडों में निकाले जाने वाली शोभायात्रा या जुलूस के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से फीडबैक लिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मनरेगा पीओ सीडीपीओ आदि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते हुए रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार मुख्यालय डीएसपी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ , श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा, थाना अध्यक्ष नवादा नगर, आदि अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया गया।


इसी कड़ी में दिनांक सिरदला थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सिरदला निचली बाजार के पास से कुल 21 लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया गया। एवं 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । साथी ही शराब ढुलाई मे प्रयोग होने वाले 01 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है । अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

चार दिनों बाद माता-पिता ने बेटी की निर्मम हत्या पर से उठाया पर्दा, नवादा से रेफर हुई पीड़ित की पावापुरी अस्पताल में मौत

नवादा : चार दिनों बाद माता-पिता ने बेटी की निर्मम हत्या पर से उठाया पर्दा। नवादा से रेफर हुई पीड़ित की पावापुरी अस्पताल में मौत। प्रेम प्रसंग में गर्भवती युवती को जिंदा जला दबंगों ने परिजनों को रखा था घर में नजरबंद।

 प्रेमी के परिजनों द्वारा पुलिस केस नहीं करने को लेकर दी जा रही थी धमकी। बीमारी का बहाना बनाकर निकले परिजनों ने थाना को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार। थाने में प्रेमी समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।

रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के दोपटा गांव में बीते चार दिनों पूर्व नाबालिग गर्भवती बेटी की निर्मम हत्या का पर्दाफाश माता-पिता ने किया।पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग में गर्भवती महिला को प्रेमी ने घर मे बुलाकर जिंदा जला दिया।

अधमरी प्रेमिका को नवादा अस्पताल से पावापुरी रेफर किया गया था।जहां उसने अंतिम सांस ली।प्रेमी के दबंग परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों को घर में ही नजरबंद कर रखा था।चार दिनों के बाद बीमारी का बहाना बनाकर परिजनों ने थाने को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

क्या है घटना

दोपटा गांव निवासी राजेश पाण्डेय की मंझली बेटी मोनाली कुमारी का प्रेम प्रसंग गांव के ही रामरूप सिंह उर्फ रूपा सिंह के 25 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के साथ विगत महीनों से चल रहा था।इस बीच प्रेमिका दो माह से गर्भवती हो गई थी।

प्रेमिका द्वारा घर में अपनी मां गीता देवी को बताया गया कि उसके पेट में दर्द है और जी मचलता है। प्रेमिका की मां ने बेटी को इलाज कराने की बात कही।इसी बीच बीते मार्च 13 की दोपहर लगभग 1 बजे गेंहू पिसवाने जा रही मोनाली को उसके प्रेमी सोनू ने घर बुला लिया। प्रेमी के घर में परिजनों ने प्रेमिका पर गर्भपात कराने का दवाब डालने लगी।इसी बीच कहासुनी हुई और प्रेमिका पर किरोसिन तेल छिड़ककर उसे जिंदा जला दिया गया।प्रेमी द्वारा दोपहर लगभग 1:30 बजे प्रेमिका की मां को सूचना दिया गया कि आपकी बेटी मेरे घर मे आकर आग लगा ली है।

प्रेमिका के अधमरे शरीर को आनन-फानन में नवादा अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु पावापुरी अस्पताल भेज दिया।पावापुरी अस्पताल में रात्रि के लगभग 11:30 बजे प्रेमिका ने अंतिम सांसे ली। प्रेमिका के शव को रात्रि लगभग 3 बजे प्रेमी व उसके परिजन गांव लेकर आये।जहां पहले से ही अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा चुकी थी।प्रेमिका के शव को रातों-रात जला दिया गया।

साथ ही पुलिस के भय से प्रेमिका के परिजनों को घर मे नजरबंद कर चार दिनों तक रखा गया।किन्तु शुक्रवार को मृतिका के माता-पिता बीमारी का बहाना बनाकर गांव से निकलने में सफल हुए एवं गांव से निकलकर पीड़ित परिजनों ने बेटी की हत्या का राज थाना आकर खोला।

पुलिस केस नहीं करने को लेकर प्रेमी के परिजनों द्वारा दी जा रही थी धमकी

मृतका की मां गीता देवी ने बताई कि गांव के ही सोनू कुमार चाची-चाची कहकर अक्सर मेरे घर आया जाया करता था।इसी बीच इंटर में पढ़ रही 16 वर्षीय बेटी से दोस्ती कर लिया। 13 मार्च की दोपहर को गेंहू पिसवाने जा रही बेटी को घर में बुलाकर जिंदा जलाकर मार डाला। साथ ही मारने के बाद चिल्लाते हुए घर आकर बेटी के जलने की बात भी बताई।उसके घर जाकर देखी तो बेटी का शरीर लगभग 80% जला हुआ था।

उनलोगों ने हमपर दवाब बनाते हुए कहा कि बाहर किसी के पूछने पर कहना कि मेरी बेटी खाना बनाते समय गैस से जल गई है।तभी इसका इलाज कराएंगे।अन्यथा ऐसे ही तड़पते छोड़ देंगे। बेटी को कुछ हो न जाये इस डर से मैंने उनलोगों का साथ दिया।किन्तु मेरी बेटी ने पावापुरी अस्पताल में अंतिम सांसे ली।तबसे सोनू कुमार व उसके परिजन हमसभी परिवारों को घर मे नजरबंद कर लिया और रातों-रात बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। साथ ही बताई कि आरोपियों ने बेटी के इलाज का कोई भी पर्चा हमें नहीं दिया।किसी तरफ चार दिनों बाद बीमारी का बहाना बनाकर गांव से निकल थाना आकर न्याय की गुहार लगा पाई हूं।

मृतका के परिजन की आर्थिक स्थित काफी दयनीय है

मृतका के पिता राजेश पाण्डेय नवादा के किसी गैस एजेंसी में चालक के पद पर हैं।वे अपने साथ अपनी पांच बेटियों व एक बेटे का परवरिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना 13 मार्च के दोपहर लगभग 2 बजे दी गई।साथ ही नवादा अस्पताल आने को कहा गया।जब नवादा अस्पताल में अपनी बेटी के अधजले शरीर को देखा तो मेरा रूह कांप गया।

नवादा अस्पताल से पावापुरी अस्पताल में भर्ती करने के कुछ समय बाद ही बेटी ने प्राण त्याग दिया।साथ ही कहा कि मेरी बेटी को गांव के ही दबंगों द्वारा जबरन जिंदा जलाकर मार दिया गया। साथ ही हमसभी परिवारों को घर में ही नजरबंद कर चार दिनों तक रखा।उन्होंने रोते हुए कहा कि अपनी बेटी का अंतिम संस्कार भी हिन्दू रीति-रिवाज के तहत नहीं कर पाया।

थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुआ है

मृतका के पिता उमेश पाण्डेय ने हत्या के चार दिनों बाद थाना में लिखित आवेदन देकर चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। नामजद अभियुक्तों में दोपटा गांव निवासी स्व तिलकधारी सिंह के पुत्र रामरूप सिंह उर्फ रूपा सिंह,रामरूप सिंह के पुत्र सोनू कुमार व पत्नी एवं दूसरे बेटे बब्लू सिंह की पत्नी पूजा देवी है।

इस मामले को लेकर क्या कहते हैं अधिकारी

इस बाबत पर एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार को हुई है।जबकि घटना चार दिनों के पूर्व की है।

हालांकि पीड़ित परिजनों द्वारा दिये आवेदन के आलोक में रजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज: नवादा मे शराब के नशे मे 31लोग गिरफ्तार


नवादा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक साथ 31 लोगों को शराब के नशे मे गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने झारखंड की ओर से आने वाले विभिन्न वाहनों की जांच की।

इस दौरान वाहन में बैठे लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच के क्रम में 31 लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई। 

जिन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा: एक दिवसीय प्रधानमन्त्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का किया जायेगा आयोजन


नवादा: प्रभारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा श्री रामाशंकर पासवान द्वारा बताया गया कि आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा परिसर में 20 मार्च 2023 को एक दिवसीय प्रधानमन्त्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जायेगा। 

मेला का आयोजन सुबह 08ः50 बजे से शुरू होगा। इस मेला में आई0 टी0 आई0 उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग लेंगे।

10 लाख से उपर भवन निर्माण करने वाले मालिकों को जमा कराना होगा लेवर सेस की राशि

नवादा: श्रीमती पूनम कुमारी, श्रम अधीक्षक, नवादा ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार के निदेशानुसार बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 के अन्तर्गत राज्य में कराये जा रहे निर्माण कार्यों के कुल लागत राषि का 01ः (एक प्रतिसत) लेवर सेस के रूप में बिहार भवन एवं अन्य* सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, के खाते में भवन/प्रतिष्ठान के मालिक द्वारा डिमाण्ड ड्राफ्ट/आरटीजीएस के माध्यम से जमा किया जाना है।

 साथ ही विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र-1 में विवरणी दाखिल किया जाना है। उन्होंने बताया कि 10 लाख से कम लागत वाले मकानों पर लेवर सेस की वसूली नहीं की जायेगी। 

  

 अधिनियम की धारा-08 के प्रावधान के अनुसार निर्धारित अवधि के अन्तर्गत उपकर जमा नहीं करने पर जमा की जाने वाली राषि का 02ः (दो प्रतिशत) सेस प्रतिमाह ब्याज के साथ जमा कराये जाने का प्रावधान है।

 उक्त के आलोक निर्माण स्थलों का निरीक्षण करने हेतु श्रम संसाधन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।

  

नगरपालिका/नगर परिषद्/नगर पंचायतों में भवन निर्माण से पूर्व ही नक्शा पास करते समय 01ः (एक प्रतिशत) लेवर सेस की कटौती नगरपालिका/नगर परिषद/नगर पंचायतों द्वारा किया जाना है।

  

 अनुपालन नहीं होने पर नियोजकों पर विधिसम्मत कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित किया जाता है।

ब्रेकिंग: नवादा में 11 दिन से लापता लड़की का नहीं मिला कोई सुराग


नवादा में 11 दिन से लापता लड़की का नहीं लगा सुराग, परिजन लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए खा रहें दर दर की ठोकरें ।

रजौली थाना क्षेत्र के मल्लिक टोला निवासी प्रदीप पंडित की 18 वर्षीय पुत्री मानती कुमारी दिनांक 07.03.23 से अपने घर के नजदीक से संदिग्ध परिस्थिति से है लापता ।

नवादा में 50 वर्षों से नहीं बदला बिजली का तार, विधानसभा में कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने उठायी आवाज, सरकार से मिला आश्वासन।

         

हिसुआ विधायिका नीतू कुमारी ने हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को सदन में रखकर उसे दूर करने का सरकार के प्रयास की जानकारी मांगा। बता दें कि विधायिका नीतू कुमारी शुरू से ही मुखर होकर अपने क्षेत्र के समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखती आई है।

इस बार उन्होंने फुलवरिया जलाशय से निकलकर नरहट तक आने वाली पइन की सफाई का जवाब जल संसाधन मंत्री से मांगा। विधायक ने बताया कि उक्त पइन की सफाई नहीं होने से हजारों एकड़ भूमि सिंचाई से वंचित रह जाती है।

जिससे किसानों को काफी हानि उठाना पड़ता है। उनके इस सवाल पर जल संसाधन मंत्री ने बताया कि सात निश्चय पार्ट 2 कार्यक्रम के तहत उक्त पइन की सफाई वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में करा दिया जाएगा।

विधायक ने दूसरा प्रश्न हिसुआ प्रखंड के बजरा टोला मुरली नगर में संपर्क पथ बनवाने की मांग किया। इस पर ग्रामीण कार्य विकास मंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि उक्त पथ का सर्वे किया जा चुका है। निधि की उपलब्धता के आधार पर जल्द ही कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण कार्यक्रम ई संजीवनी के बारे में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई।

नवादा:- आज समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण कार्यक्रम ई संजीवनी के बारे में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। 

श्री राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा ने कहा कि ई संजीवनी भारत सरकार द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली आॅन लाईन ओपीडी परामर्ष सेवा है। ई संजीवनी एक सरकारी योजना है जो नागरिकों को आॅनलाईन ओपीडी डाॅक्टर परामर्ष प्रदान करती है। यह एक टेली मेडिसिन सेवा है जिससे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य पहल के तहत डाॅक्टर से डाॅक्टर के बीच बातचीत के लिए लागू किया गया है। 

इसका मुख्य उद्देष्य आयुष्मान भारत के तहत सभी स्थापित डेढ़ लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र को जोड़ना है। यह ई संजीवनी सेवा बिहार राज्य के अलावे 22 राज्यों में लागू की गयी है। पीपीटी के माध्यम से ई संजीवनी के बारे में उपस्थित डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।

    

 सिविल सर्जन ने बताया कि अभी जिले में ई संजीवनी के 53 केन्द्र संचालित हैं, जिसे और सुदृढ़ किया जा रहा है। 

यहां डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति एवं सभी प्रकार के आवश्यक दवाएं की सेवा उपलब्ध करायी जा रही है। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही है। इसे राष्ट्रीय दूर संचार सेवा भी कहा जाता है। इसका मुख्य उद्देष्य जिले के रोगियों को उनके घरों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। 

इसमें आॅन लाईन मोड के माध्यम से एक डाॅक्टर और एक मरीज के बीच एक संरचित और सुरक्षित टेलीकन्टर्लेषन शामिल है। 

    

 बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के रोगियों को आवष्यक सुविधा के लिए सभी संचालित ई संजीवनी केन्द्रों को आधारभूत सुविधा से आच्छादित करना सुनिश्चित करें।

 इसके माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना सरल हो जायेगा। जिले के वैसे ग्रामीण और पिछड़े और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परामर्श सेवा प्रदान करें। ई संजीवनी ओपीडी मददगार हो सकती है। 

  

 आज इस बैठक में डीपीएम के अलावे जिले के अन्य डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे। 

जिलाधिकारी उदिता सिंह पहुंची आईटीआई मैदान, गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकण प्रक्रिया का औचक निरीक्षण की

नवादा:- जिलाधिकारी उदिता सिंह ने आज आईटीआई नवादा के मैदान में नवादा जिले के गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकण प्रक्रिया का आज औचक निरीक्षण की। उन्होंने उपस्थित दंडाधिकारी एवं अधिकारियों को पारदर्शिता एवं कार्यकर्ता निष्ठा के साथ होमगार्ड अभ्यर्थियों को दौड़ और शारीरिक माप करने का निर्देश दी। 

उन्होंने आज सभी टेबल पर जाकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारिओं से फीडबैक लिया एवं कई आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया कि मुख्य प्रवेश द्वार पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे। 

आईटीआई नवादा के मैदान में दौड़ और शारीरिक माप के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व व्यवस्था जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा की गई। होमगार्ड के समादेष्ठा मोहम्मद फैज आलम ने बताया कि रजौली प्रखंड से 113 पुरुष अभ्यर्थियों का निबंधन हुआ जिसमें से 34 क्वालीफाई किया। नवादा शहरी क्षेत्र से 8 महिला का निबंधन हुआ जिसमें से 6 महिला सफल हुई। नवादा ग्रामीण सदर से कुल 246 अभ्यर्थियों का निबंधन हुआ जिसमें से 91अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।  

गौरतलब है कि जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में जिला में पहली बार नवीनतम टेक्नोलॉज़ी आरएफआईडी के माध्यम से होमगार्ड के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच और दौड़ आदि किया जा रहा है ,जो पूर्ण रूप से पारदर्शी है। अभ्यर्थियों को भी सलाह दी गई है किसी दलाल के चक्कर में नहीं पड़े ,यहां स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से होमगार्ड अभ्यर्थियों की दौड़, शारीरिक माप ,शारीरिक जांच आदि हो रही है। प्रतिदिन सफल अभ्यर्थियों का (नाम ,रोल नंबर आदि) का परिणाम जिला के एनआईसी पर अपलोड भी किया जा रहा है।  

नवादा से राकेश कुमार चंदन