डॉ. मृदुला शर्मा को राज्य शिक्षक सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार देर शाम राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले टीचर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार मेरठ में इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज एल ब्लॉक शास्त्रीनगर की प्रिंसिपल डॉ. मृदुला शर्मा को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उनका चयन हुआ है। वहीं यूपी के 14 सरकारी शिक्षकों को इस पुरस्कार केलिए चुना गया है। जिनके नामों की लिस्ट जारी हो चुकी है। सहारनपुर से सुशील कुमार त्यागी को भी चुना गया है।
मेरठ की डॉ. मृदुला शर्मा, सहारनपुर के बीएनडी इंटर कॉलेज के अध्यापक सुशील कुमार त्यागी, मुजफ्फरनगर के जवाहर लाल नेहरू स्मृति इंटर कॉलेज रवापुरी के अध्यापक चंद्र मोहन शर्मा, गाजियाबाद के गार्वमेंट बालिका इंटर कॉलेज के अध्यापक शैलेंद्र चतुर्वेदी का नाम शामिल है।
डॉ. मृदुला शर्मा इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल में 2012 से कार्यरत हैं। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत डायमंड ज्वैलरी आदि के कोर्स विद्यालय में निःशुल्क उपलब्ध कराए, जिससे 36 छात्राएं लाभान्वित हुई हैं। सरकार द्वारा चलाई गई सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना, नेशनल छात्रवृत्ति योजना एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति योजना द्वारा छात्राओं को लाभान्वित भी कराती रहती हैं।
Mar 17 2023, 11:56