मुजफ्फरपुर में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, बिहार के इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

मुजफ्फरपुर : बिहार में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर के कुछ इलाकों में जोरदार ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
  
 
तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान 
जिला के औराई प्रखंड क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं कटरा क्षेत्र भी काफी प्रभावित हुआ है. इस तूफानी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की सांसें थमी रहीं. 
दरअसल हुआ वही जिसका किसानों को डर था. सफेद आफत ने किसानों की किस्मत पर पत्थर बरसाए हैं. 
स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी. यहां तक ठीक था लेकिन पत्थर गिरने की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. लहलहाती फसलें खेतों में लोट गईं हैं.
चारों तरफ बिछी सफेदी की चादर 
फसलों को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन जल्दी नहीं किया जा सकता लेकिन बर्बादी हुई है. बेमौसम बारिश से गेहूं, मक्का, दहलन और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. चारों तरफ का नजारा दूधिया हो गया. बर्फ की चादर खेतों में पिछ गई. जो फसलें बची हुईं थी उनको पाला मार दिया. 
साथ ही कई फूंस के और कच्चे मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है. सुबह सुबह का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट 
मौसम विभाग ने फिर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व चंपारण, सुपौल जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. 
इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 17 2023, 11:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k