होम्योपैथिक फार्मासिस्ट चयनित अभियर्थियों ने नियुक्ति की मांग लेकर दिया धरना
L
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र स्थित धरना स्थल इको गार्डेन में गुरुवार सुबह प्रदेश भर से आये होम्योपैथिक फार्मासिस्ट चयनित अभर्थियो ने नियुक्ति की मांग को पांच दिवसीय आमरण अनशन शुरू किया।
नियुक्ति की मांगों का ज्ञापन आलमबाग कोतवाली प्रभारी द्वारा मुख्यमंत्री को सौपा। धरनारत दुष्यंत सिंह व विवेक मिश्रा ने बताया कि उ० प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में माह फरवरी, 2019 से चल रही है। विज्ञापन जारी होने के लगभग 2 वर्ष 6 माह पश्चात आयोग ने उक्त भर्ती का अंतिम चयन परिणाम 22 नवंबर 2021 को जारी किया था।
आयोग द्वारा जारी किए गए अंतिम चयन परिणाम में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में चयन को लेकर असफल अभ्यर्थियों द्वारा उच्च न्यायालय में वाद दायर किए गए। उच्च न्यायालय की इलाहाबाद खंडपीठ ने आयोग द्वारा जारी किए गए अंतिम चयन परिणाम को सही मानते हुए ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंधित सभी वादों को खारिज करके नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
किंतु उ० प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अपने मनमानी रवैये के कारण नियुक्ति का कार्य चार वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हुआ उ० प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सुस्त कार्यप्रणाली एवं ईडब्ल्यूएस केस निस्तारण के लिए आयोग एवं शासन द्वारा नियुक्त महाधिवक्ता,अपर महाधिवक्ता एवं मुख्य अधिवक्ता द्वारा केस की सुनवाई के दौरान न्यायालय में उपस्थित ना होने की वजह से होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती विगत 4 वर्षों से लंबित पड़ी है। हम सभी अभ्यर्थियों को अगर नियुक्ति नहीं मिलता है सडको पर उतर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Mar 17 2023, 10:43