बच्चों के लिए जितना पढ़ाई का महत्व है उतना ही खेल कूद भी जरूरी : संगीता भार्गव
संभल । एबीसी किडी मांटेसरी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के लिए सर्वप्रथम सभी बच्चों को भार्गव भवन ले जाया गया। वहां सभी बच्चों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना तथा राष्ट्रगान के साथ की। इसके उपरान्त सभी बच्चों ने पीटी ट्रेक पर पीटी की।संचालिका श्रीमति संगीता भार्गव ने बताया कि बच्चों के लिए जितना पढ़ाई का महत्व है उतना ही खेल कूद भी जरूरी है। इसलिए हम हर वर्ष एक खेल दिवस का आयोजन करते हैं।
पीटी के उपरान्त बच्चों के खेलों की शुरुआत हुई। जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों को शिक्षकों द्वारा अलग-अलग खेल खिलाये गये। तथा तरह-तरह की रेस कराई। रेस में कक्षा 1 के बच्चों को चम्मच तथा नींबू के साथ रेस कराई गई। कक्षा 2 के बच्चों को फ्रांग रेस कराई गई। कक्षा 3,4. वर्ड के बच्चों को हड्ल रेस कराई गई तथा कक्षा पीएन को वलून रेस, कक्षा एनसी को बॉल रेस, कक्षा टीकेजी को फ्लेग रेस तथा कक्षा यूकेजी को हॉप रेस कराई गई।
बच्चों ने कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। इसी के साथ कार्यक्रम का समान हुआ। कार्यक्रम में दिव्या, नेहा, अंकिता, प्रिया, प्रियांशी, काजल, पायल, इशिता, अर्शी, शाल, निशा बुश्श, छवि, सोनल, क्षीप्त, यशी, रक्षा, दीक्षा, अर्चना, रुपाली, दिया हुआ मंतशा, नीरज, बोसकी, मीनू, आध्या, शुभिका, नितया आदि शिक्षिकाओ का सहयोग रहा।
Mar 17 2023, 10:29