रक्षा मंत्री के सुरक्षा गार्ड के एटीएम से साइबर अपराधियों ने एटीएम बदलकर निकाले पैसे
लखनऊ । राजधानी में इन दिनों लोगों से ठगी कर एटीएम बदलने का अवैध धंधा जोरों पर फल फूल रहा है, प्रतिदिन कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहा साइबर सेल की टीम लगातार ठगी को लेकर अलर्ट है फिर भी घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं ।
गुरुवार मोहनलालगंज कस्बा स्थित एसबीआई एटीएम में रक्षा मंत्री के सुरक्षा गार्ड सराय शेख टेरा खास चिनहट निवासी धर्मेंद्र वर्मा पुत्र श्रीराम जो वर्तमान समय में कंपनी नंबर 39 होमगार्ड के पद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात है जो पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 28 /2 / 2023 को भतीजे श्याम नरेश पटेल का बैनामा मोहनलालगंज तहसील में कराना था पीड़ित ने अपने भतीजी को अपना एटीएम दिया था।
10 हजार रुपये की जरूरत पर पैसे निकालने के लिए एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर पहुंचा एटीएम से पैसा निकालने में कुछ समस्याएं आ रही थी तो पास में खड़े एक अनजान लड़के से मदद ली उसने कहा कि एटीएम लाओ हम निकालते हैं इसी बीच में उसने एटीएम कार्ड बदल दिया और दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया कार्ड बदल गया इसकी जानकारी नहीं थी पैसा नहीं निकला तो वापस तहसील लौट गया तभी 12:48 पर मोबइल पर 10 हजार रूपए खाते से निकलने का मैसेज आया।
इसके बाद 12:49 बाद फिर से 10 हजार रुपये निकले और 1:11 पर 500 रुपए निकाले गए। इसी तरह कई बार में 43800 रुपए खाते से निकाले गए धोखाधड़ी शिकार होने पर सुरक्षा गार्ड ने मोहनलालगंज कोतवाली में धारा 420 के अंतर्गत एक अज्ञात युवक पर मुकदमा दर्ज कराया ।
मोहनलालगंज थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि सीसीटीवी द्वारा लडके की पहचान कर मामले की जांच की जा रही है।
Mar 16 2023, 19:52