बंद मकान का ताला तोड़कर ज्वैलरी की साफ
लखनऊ। राजधानी में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। चोर बंद मकानों की रेकी कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी चोरों ने ठाकुरगंज और सरोजनीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत बंद मकानों का ताला तोड़ लाखों की ज्वैलरी समेत नकदी पार कर दी है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
ठाकुरगंज भारी निरीक्षक विकास राय के मुताबिक, कैम्पवेल रोड न्यू गुलाब नगर निवासी मोहम्मद उमर ने घर में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
12 मार्च की रात पीड़ित परिवारिक सदस्यों के संग पर एक पार्टी में गए हुए थे। तभी चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ अलमारी में रखी 40 हजार की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। घर लौटने पर उन्हें गेट पर लगा ताला टूटा और कमरे का सारा-सामान फर्श पर अस्त-व्यस्त मिला। जिसके बाद पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।
वहीं शराफतगंज न्यू रहीमाबाद सरोजनीनगर निवासी अमरनाथ पांडे ने बताया कि 13 मार्च रात करीब आठ बजे वह बाजार में खरीदारी करने गए थे। इसी बीच चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ रोजमर्रा के सामान समेत 05 तोला सोना और लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्या ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
Mar 16 2023, 19:37