नवादा जिले के गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकण हेतु प्रतिनियुक्त अधिकारियों को पारदर्शिता और कर्त्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए दिए गया कई निर्देश,जिलाधिकारी
नवादा:- जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह ने आज आईटीआई नवादा के मैदान में नवादा जिले के गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकण हेतु प्रतिनियुक्त अधिकारियों को पारदर्शिता और कर्त्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
कर्तव्यनिष्ठा में किसी प्रकार की लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने मुख्य प्रवेश द्वार स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को कहा गया कि केवल और केवल गृह रक्षकों के अभ्यर्थियों को ही अन्दर जाने की अनुमति देंगे।
उनके अविभावक या अन्य को अन्दर जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों की सबसे पहले पारदर्शिता के साथ जाॅच करते हुए निबंधन कराने का निर्देश दिया गया है। मुख्य प्रवेष द्वार से 06ः00 बजे पूर्वा0 से आवेदकों की प्रदेश दिलायी जायेगी।
होम गार्ड के समादेष्टा मो0 आलम ने कहा कि आवेदकों द्वारा समर्पित आवेदन पत्र की प्राप्ति रशीद,/ पावती रसीद ही उनका प्रवेश पत्र माना जायेगा। किसी भी परिस्थिति में दूसरा पावती निर्गत नहीं किया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों को उनके मूल आवेदन पत्र में संलग्न फोटो, आधार कार्ड एवं सभी प्रकार की शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्रों की जाॅच दण्डाधिकारियों के द्वारा की जायेगी। इसके लिए 08 टेबल बनायी गयी है, जहां पर 08 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सभी अभ्यर्थियों की आधार आधारित बायोमेट्रिक जाॅच की जायेगी और आधार से नाम का बायोमैट्रिक सत्यापन के पश्चात अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ससमय 06ः00 बजे पूर्वा0 में अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। गृह रक्षकों की स्वच्छ नामांकरण और शारीरिक जाॅच आदि को कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे।
श्री अम्बरीष कुमार राहुल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की पैरवी नहीं होगी। अभ्यर्थियों का चयन पूर्ण पारदर्शिता के साथ नवीनतम टेक्नोलाॅजी आरएफआईडी के माध्यम से की जायेगी। सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को निबंधन के उपरांत दौड़ आयोजित की जायेगी जो 06 मिनट में 1600 मीटर तय करनी होगी। इसके पश्चात् शारीरिक लम्बाई की माप,
छाती की माप, हाई जम्प, लाॅग जम्प आदि नवीनतम टेक्नोलाॅजी आरएफआईडी के माध्यम से पारदर्शिता के साथ की जायेगी। प्रतिदिन जिला के एनआईसी बेवसाइट्स पर सफल अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी जायेगी। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या में सषस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने गृह रक्षकों की बहाली को पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने भी विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देष दिये।
आज ब्रीफिंग के समय श्री अनिल कुमार मुख्यालय डीएसपी, श्री विष्व जीत कुमार एसडीसी, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे। डीपीआरओ नवादा।
Mar 16 2023, 19:23