वाहन चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप पकड़ी, दो गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी है। एक तरफ जहां शराब बंदी विफल हो रही है और तस्करी से मिलने वाले शराब तिनगुने तक महंगे मूल्य पर बिकती है। वही शराब के नए नए सस्ते विकल्प के तलाश में तस्कर जहर भी बेचने से नही चूक रहे।
![]()
सस्ते नशे के उत्पाद के इसी क्रम में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप पकड़ी है।
उत्पाद अधिकारी ने बताया कि मोतीपुर थानांतर्गत बरजी पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान मोतिहारी से आती एक पिकअप की तलाशी में प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप पकड़ी गई।
पिक अप पर 36 कार्टून लदा था जिसमे कुल 3600 बोतल कफ सिरप बरामद हुई है। पुलिस ने मौके पर से चालक और खलासी दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की और खेप मंगवाने वाले को भी अररिया छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि हिमाचल में बनी इस दवा को बिहार में मंगवाकर तस्कर बिहार के साथ साथ नेपाल और बांग्लादेश में भी बेचते हैं। आपको बताते चले कि इस सिरप में कोडिन नामक नशीली औषधि सम्मलित है,
जिसकी खरीद-बिक्री पूरे राज्य में प्रतिबंधित है इस पूरे खेत की कीमत मार्केट में लगभग साढ़े सात लाख बताई जा रही है ।।
Mar 16 2023, 17:08