पूर्व राज्य मंत्री और बिल्डर नटवर गोयल से रंगदारी मांगने का आया मामला सामने
लखनऊ । राजधानी में पूर्व राज्य मंत्री और बिल्डर नटवर गोयल से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर उमेश पाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। पूर्व मंत्री नटवर गोयल ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बिल्डर ने आरोप लगाया की इससे पहले भी रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था।
पूर्व मंत्री नटवर गोयल ने बताया कि 4 मार्च को उनके मोबाइल पर इम्तियाज नाम के व्यक्ति ने कॉल की। धमकाते हुए रंगदारी मांगी। बिल्डर का आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को प्रयागराज का रहने वाला बताते हुए अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का खास बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं चाहूं तो इलाहाबाद के उमेश पाल की तरह तुमको भी सरेआम ठिकाने लगा दूं, अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो मुझे साठ लाख रुपए दे दो। बता दें नटवर गोयल लखनऊ के नामचीन बिल्डर हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं।
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि बिल्डर नटवर गोयल की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस नम्बर से कॉल आई थी, उसके आधार पर जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Mar 16 2023, 12:52