इमरान को कोर्ट से राहत, लाहौर हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी रोकने का दिया आदेश
#lahore_high_court_orders_stop_police_operation_for_arrest_of_imran_khan
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को अरेस्ट करने की सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। इमरान के समर्थकों ने पुलिस को करारा जवाब दिया। उनके समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद लाहौर के जमान पार्क इलाके में किसी जंग के मैदान जैसा मंजर दिखा। सड़कों पर आंसू गैस के गोले, जले हुए टायर और वाहन का मलबा बिखरा पड़ा नजर आ रहा है। इस झड़प में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।इस बीच लाहौर हाई कोर्ट से इमरान खान को राहत मिल गई है। हाई कोर्ट ने कल यानी 16 मार्च सुबह 10 बजे तक पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
इमरान खान के आवास के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष (पीटीआई) समर्थकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच दिन भर चली नोकझोंक के कुछ घंटे बाद लाहौर उच्च न्यायालय ने जमान पार्क में कल सुबह 10 बजे तक पुलिस कार्रवाई रोक दी। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पुलिस को फिलहाल इमरान को गिरफ्तार किए बिना ही पीछे हटने को कहा है।
कोर्ट के आदेश के बाद इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए जमान पार्क पर जमा हुई पुलिस पीछे हटनी शुरू हो गई है। लाहौर हाई कोर्ट ने पंजाब के आईजी, मुख्य सचिव और इस्लामाबाद पुलिस (ऑपरेशंस) हेड को तलब किया है। पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने जमान पार्क के बाहर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिस पर लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस तारिक सलीम शेख ने ये निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पीएसएल मैच के चलते ये फैसला किया गया है।
लाहौर हाईकोर्ट की ओर से कहा गया कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से आदेश जारी होने तक पुलिस इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ज़मान पार्क में अपना अभियान रोक दे। इस बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान के खिलाफ जारी किए गए अरेस्ट वारंट पर सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
इससे पहले लाहौर में इमरान खान के आवास के बाहर बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे थे। इस्लामाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। इमरान खान के आवास के बाहर पीटीआई कार्यकर्ता जमा होने लगे थे। इसके बाद पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प भी शुरू हो गई थी।
Mar 15 2023, 19:24