रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण को लेकर रूट डायवर्ट से लोगों को मिली राहत|
10-Sep-2022 | Ranchi
रूटडायवर्ट होने लोगों को जाम से राहत मिली है. नौ सितंबर से अॉटो और ई-रिक्शा का कुछसड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया है..ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी मशक्कतबिरसा चौक,डोरंडा, ओवरब्रीज से कांटाटोली चौक तक आने वाले अॉटो और ई-रिक्शा को कांटाटोली चौककी आेर जाने से पाबंदी लगायी गयी है. अॉटो और ई-रिक्शा वाले को समझाने के लिएविभिन्न चौक पर ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिया गया था. बहू बाजार चौक के पास ट्रैफिकपुलिस को सबसे अधिक मशक्कत करनी पड़ी..ऑटो और ई-रिक्शा का रूट डायवर्ट मालूम हो किरांची के बिरसा चौक, डोरंडा, ओवरब्रीज, सुजाता की अोर से कांटाटोली चौक जाने वालेअॉटो और ई-रिक्शा को बहू बाजार चौक से डायवर्ट कर दिया जा रहा था. उन्हें बहू बाजारचौक से कर्बला चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक की ओर से अपने गंतव्यस्थान पर जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि रातू रोड से कहचरी, लालपुर चौकहोते हुए कांटाटोली चौक की ओर जाने वाले अॉटो व ई-रिक्शा के रूट में कोई परिवर्तननहीं किया गया है..रांची के कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर शुक्रवार से ऑटोऔर ई-रिक्शा का रूट डायवर्ट, पढ़ें पूरी खबर.स्टेशन से बस स्टैंड जाने वाले यात्रीको होगी परेशानीनयी व्यवस्था के तहत रांची रेलवे स्टेशन से खादगढ़ा बस स्टैंड जानेवाले यात्रियाें काे परेशानी होगी. ऑटो और ई-रिक्शा द्वारा स्टेशन से खादगढ़ा बसस्टैंड जाने के लिए यात्रियाें का लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा. उन्हें स्टेशन सेनिकल कर सिरमटोली चौक से ऑटो पकड़ कर यूक्लियस मॉल चौक पर आना होगा. वहां से दूसरेऑटो अथवा ई-रिक्शा से उन्हें लालपुर चौक होते हुए कांटाटोली चौक पहुंचना होगा..रूटडायवर्ट होने से वाहन चालकों को जाम से मिली राहत इस संंबंध में ट्रैफिक डीएसपीजीतवाहन उरांव ने कहा कि रूट डायवर्ट होने से वाहन चालकों को जाम से राहत मिली है.हालांकि नौ सितंबर को पहला दिन होने के कारण ट्रैफिक पुलिस काे ज्यादा मशक्कत करनापड़ा. उन्होंने कहा कि संत पॉल स्कूल रोड में बाजार के दिन थोड़ी परेशानी होगी,उसके लिए तैयारी की जा रही है. अॉटो और ई-रिक्शा से स्टेशन से कांटाटोली बस स्टैंडसे जाने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन जाम से निजात के लिए थोड़ा त्यागतो करना पड़ेगा.
Mar 16 2023, 14:50