हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत! प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 48 वोट, विरोध में 0|
अस्थिरता के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अगुवाई वालीमहागठबंधन की सरकार ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया.विश्वासप्रस्ताव के पक्ष में 48 लोगों ने मतदान किया, जबकि इसके विरोध में एक भी वोट नहींपड़ा. मतविभाजन से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों ने सदन सेवाकआउट किया.विपक्ष के वाकआउट करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई विधायकोंने विरोधी दल पर तंज कसा- भगोड़े जा रहे हैं. सदन छोड़कर भाग रहे हैं.
Mar 15 2023, 09:55