वर्ग 1 में नामांकन के लिए सार्वजनिक रूप से निकाली गई लॉटरी
नवादा:- समाहरणालय नवादा के डीआरडीए सभागार में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा की उपस्थिति में आज राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका विद्यालय सिरदला और राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय, रजौली में वर्ग 1 में नामांकन के लिए सार्वजनिक रूप से लॉटरी निकाली गई। राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय, रजौली एवं राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका विद्यालय, सिरदला में वर्ग 1 में नामांकन के लिए 40 सीट है।
राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय, रजौली में नामांकण के लिए 401 आवेदन आए, इसमें से 26 सीटें मुसहर जाति एवं अन्य एससी एसटी के लिए 14 सीटें आरक्षित है।
राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका विद्यालय सिरदला के लिए 194 आवेदन आए, इसमें से 26 सीटें मुसहर जाति एवं अन्य एससी एसटी के लिए 14 सीटें आरक्षित है। डीआरडीए सभागार में आज अभिभावकों की काफी संख्या थी, जो अपने बच्चे के नामांकण परिणाम की जानकारी के लिए काफी उत्सुक थे।
आज डीआरडी सभागार में बच्चों के अभिभावकों के सामने और अभिभावकों के द्वारा ही सार्वजनिक रूप से लॉटरी निकाली गई। बच्चों का वर्ग 1 में नामांकन के लिए चयन किया गया।
श्री संजय कुमार जिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि इसके पूर्व पहले आओ पहले पाओ के तहत बच्चों का नामांकन होता था। लेकिन इस साल से सरकार के द्वारा लॉटरी सिस्टम से बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है ।
उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर लॉटरी के समाप्त होने तक डीआरडीए सभागार में मॉनिटरिंग करते रहे। इसके लिए वेटिंग लिस्ट के लिए बच्चों को भी लॉटरी से निकाला गया है। लॉटरी के माध्यम से नामांकन के लिए परिणाम के उपरांत सभी अभिभावक काफी खुश थे और कहा कि यह यह हम लोग के सामने सार्वजनिक रूप से किया गया है। जिसका वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी आमजन के द्वारा भी किया गया।
आज समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में नामांकन के लिए काफी संख्या में अभिभावक और उनके बच्चे आए थे, लेकिन बिल्कुल अनुशासित रहकर अपने परिणाम का इंतजार करते रहे और अंत में नोटिस बोर्ड पर सभी चयनित बच्चों का सूची चिपका दी गई।
आज इस कार्यक्रम में श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी नवादा के साथ अन्य अन्य अधिकारी और काफी संख्या में अभिभावक आदि उपस्थित थे।
रजौली में चयनित अनुसूचित जाति छात्र का नाम:- लवकुश कुमार पिता-श्री गब्बर मांझी, रौशन कुमार पिता-श्री गणेश मांझी, कमलेश कुमार पिता- अनिल मांझी, अमर कुमार पिता-श्री जितेन्द्र मांझी, नन्दन कुमार पिता-श्री प्रमोद मांझी, संजीत कुमार पिता श्री चुनचुन मांझी, सुमित कुमार पिता श्री उपी मांझी, चन्दन कुमार पिता श्री श्रीसन्त मांझी, आकाश कुमार पिता मिट्ठु मांझी, शंकर कुमार पिता श्री गोरे लाल मांझी, बिलो कुमार पिता श्री सुखदेव मांझी, संजीत कुमार पिता श्री अजय मांझी, रवि कुमार पिता श्री जानकी मांझी, बन्टी कुमार पिता श्री उमेश मांझी, दयानन्द मांझी पिता श्री परषुराम मांझी, दिलखुष कुमार पिता श्री फिरोज मांझी, निरज कुमार पिता श्री सिद्धेश्वर मांझी, अर्जुन कुमार पिता श्री विजय मांझी, आयुष कुमार पिता श्री रवेश मांझी, प्रिंस कुमार मांझी पिता श्री योगेश कुमार मांझी, राजु कुमार पिता गोरे लाल मांझी, सनम कुमार पिता श्री चुनचुन कुमार, गुंजन कुमार पिता श्री कारू मांझी, रहीस कुमार पिता श्री सूरज मांझी, विक्रम कुमार पिता श्री विनोद कुमार, दिलखुष कुमार पिता श्री प्रमोद मांझी।
रजौली में चयनित अनुसूचित जाति छात्र का नाम:- रूपम कुमार पिता श्री नंदे राजवंशी, राजवीर कुमार पिता श्री सत्येंद्र राजवंशी, पीयूष कुमार पिता श्री बलराम पासवान, प्रियांशु कुमार पिता श्री प्रमोद कुमार, शिवराज कुमार पिता श्री अजय राजवंशी, गुलशन कुमार पिता श्री सुधीर राजवंशी, प्रिंस कुमार पिता श्री प्रमोद राजवंशी, रवि रंजन कुमार पिता श्री लखन रविदास, पियूष कुमार पिता श्री पिंटू राजवंशी, सत्यम कुमार पिता श्री दशरथ दास, मोनू कुमार पिता श्री मनोज चैधरी, स्वराज कुमार पिता श्री जितेंद्र रविदास, रंजीत कुमार पिता श्री वीरेंद्र राम, सुमीर कुमार पिता श्री पिंटू राजवंशी।
सिरदला में चयनित अनुसूचित जाति छात्र का नाम:- राशि कुमारी पिता श्री ललित कुमार, सुहानी कुमारी पिता श्री रामविलास मांझी, रूपा कुमारी पिता स्वर्गीय सुरेंद्र मांझी, इंदु कुमारी पिता श्री राजेश मांझी, सुमित्रा कुमारी पिता श्री सोहर मांझी, दिव्या कुमारी पिता श्री सत्येंद्र मांझी, सुनीता कुमारी पिता श्री गोरेलाल भैया, निशा कुमारी पिता श्री स्वर्गीय सुरेंद्र मांझी, रजनी कुमारी श्री विपिन मांझी, अंजली कुमारी पिता श्री रामदेव मांझी, सीता कुमारी पिता श्री कालू मांझी, सोजा कुमारी पिता श्री लालजीत मांझी, सोनी कुमारी पिता श्री राम अवतार मांझी खुशबू कुमारी पिता श्री सुरेंद्र मांझी, लक्ष्मी कुमारी पिता श्री राजेश कुमार, उमा कुमारी पिता श्री वीर हनुमान मांझी, नेहा कुमारी पिता श्री प्रदीप कुमार मांझी, कविता कुमारी पिता श्री कृष्ण जी, सृष्टि कुमारी पिता श्री बबलू कुमार, रवीना कुमारी पिता श्री राम प्रवेश कुमार, राधा कुमारी पिता श्री देवी आनंद भैया, सरिता कुमारी पिता श्री रमेश जी, साधना कुमारी पिता श्री प्रमोद जी, रोशनी कुमारी पिता श्री संजय मांझी, रिया कुमारी पिता श्री राजेश मांझी, सुहानी कुमारी पिता श्री सरोज मांझी।
Mar 14 2023, 18:06