‘मैं वकील नहीं बनता तो एक्टर जरूर होता’, राज्यसभा में बोले उपसभापति धनखड़
#jagdeep_dhankhar_said_if_he_had_not_lawyer_he_would_an_actor
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के बीच मंगलवार को ऑस्कर जीतने पर एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर और एलीफेंट विस्पर की टीम को संसद के सभी सदस्यों ने बधाई दी है। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अगर वो वकील नहीं बनते तो कहीं न कहीं एक्टिंग जरूर करता। उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंजने लगे।बता दें कि फिल्म आरआरआर को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटगरी में ऑस्कर मिला है, वहीं डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी ऑस्कर अपने नाम किया।
दरअसल, राज्यसभा में एमडीएमके सांसद वाइको फिल्म को लेकर अपनी बात रख रहे थे। वाइको ने अपने भाषण के दौरान ए आर रहमान का जिक्र किया तो सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें जोर से जय हो बोला। इस दौरान धनखड़ ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर मैं वकील नहीं होता तो कहीं न कहीं एक्टिंग जरूर करता। उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंजने लगे।कांग्रेस सदस्य मुकुल वासनिक ने धनखड़ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘जैसी भावनाएं हम आज यहां व्यक्त कर रहे हैं तो ऐसी भावना हम आपके प्रति जरूर व्यक्त कर रहे होते।
बता दें कि स्लमडॉग मिलेनियर के जय हो गाने के लिए ऑस्कर मिला था। वाइको ने कहा कि तमिलनाडु ने दूसरी बार ऑस्कर जीता है। उन्होंने कहा कि रहमान ने जो शुरू किया वो आरआरआर पर आकर रुकता है। इस दौरान आरआरआर के पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद जो राज्यसभा सांसद हैं को भी बधाई दी गई।
Mar 14 2023, 16:23