प्रसिद्ध अभिनेता व फिल्मकार सतीश कौशिक की मौत मामले में पार्टी में शामिल 25 लोगों से होगी पूछताछ, 3 दिन से फार्म हाउस में जांच कर रही पुलिस
प्रसिद्ध अभिनेता व फिल्मकार सतीश कौशिक की मौत मामले में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने के बाद दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
एसीपी स्तर के अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है। अब तक करीब 20 से अधिक कर्मचारी स्तर के लोगों के पुलिस बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस ने पार्टी में शामिल 25 लोगों की सूची तैयारी की है। जिनमें दो बिल्डर और एक ज्वेलर भी शामिल हैं।
वहीं, मामले में यूपी के एक विधान परिषद सदस्य की भूमिका भी सामने आ रही है। पिछले तीन दिनों से कापसहेड़ा थाना पुलिस लगातार बिजवासन स्थित पुष्पांजलि मालू फार्म हाउस पहुंचकर विकास मालू के स्वजन व कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
क्राइम टीम भी दो दिन फार्म हाउस पहुंचकर पहली मंजिल का कमरा जहां पर सतीश कौशिक की मौत हुई थी, वहां से कई नमूने उठाए हैं। उक्त नमूने की रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में जांच की जा रही है। पुलिस ने होली वाले दिन सतीश कौशिक के साथ पार्टी में मौजूद खास 25 लोगों से भी पूछताछ करेगी।
कुबेर गुटखा कंपनी के मालिक विकास मालू का है फार्म हाउस
सूत्रों की मानें तो पार्टी में दो बिल्डर, एक ज्वेलर भी शामिल थे, जिनकी दिल्ली पुलिस के कई विशेष आयुक्त स्तर के अधिकारियों से काफी नजदीकी है। फार्म हाउस कुबेर गुटखा कंपनी के मालिक विकास मालू का है। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। उस पर पहले से दुष्कर्म का केस होने के कारण घटना के बाद से वह फार्म हाउस छोड़कर भूमिगत हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। विकास इंटरनेट मीडिया के जरिये अपना पक्ष रख रहा है।
बताया जा रहा है कि होली की रात फार्म हाउस में सतीश कौशिक की मौत होते ही विकास मालू ने अपने पारिवारिक दोस्त एक बिल्डर को फोन कर बताया था कि वह पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर पूरे मामले को मैनेज करें, ताकि किसी को यह पता नहीं लग पाए कि सतीश कौशिक कहां आए थे और उनकी मौत कहां हुई। बिल्डर ने देर रात ही एक विशेष आयुक्त को फोन कर उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मामले को दबाने का अनुरोध कर उन्हें मोटी रकम देने का आफर भी दिया।
विकास मालू ने भी खुद अपने नजदीकी एक विशेष आयुक्त को फोन कर उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। विकास मालू के पांच-छह खास मित्रों की टीम रात भर कुछ पुलिस अधिकारियों को फोन कर मामले को दबाने के लिए अनुरोध करने में जुट गए। इस मामले में यूपी के एक विधान परिषद सदस्य की भी भूमिका का पता चला है। फार्म हाउस से जब्त किए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर पुलिस ने पार्टी में शामिल मेहमानों के बारे में पता लगा उनकी सूची तैयार की है।
Mar 14 2023, 15:41