भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की, यहां पढ़ लीजिए पूरे मैच के लाइव अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त ली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 172 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे और लगभग दो दिन तक बल्लेबाजी की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने भी लगभग दो दिन तक बल्लेबाजी की और 571 रन बनाए। इसके बाद ही यह मैच ड्रॉ होना तय हो गया था। पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर दूसरी पारी में 175 रन बनाए। इसके बाद दोनों कप्तानों और मैच अधिकारियों ने यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला किया। ऐसे में यह मुकाबला तय समय से लगभघ डेढ़ घंटे पहले ही खत्म हो गया।
यह मैच ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने चार मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा बरकरार है।
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम ने भी यह मैड जीतने की उम्मीद छोड़ दी है। अब दोनों टीमें यह मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को गेंद थमा दी है।
दो विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 170 रन के पार जा चुका है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं और दिन के अंत तक क्रीज पर रहकर मैच ड्रॉ कराना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 80 रन आगे निकल चुकी है। अब यह मैच ड्रॉ होना तय है।
अहमदाबाद टेस्ट में आखिरी सत्र का खेल शुरू हो चुका है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 160 रन के पार जा चुका है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की बढ़त भी 70 रन से ज्यादा की हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सत्र में भी बल्लेबाजी कर रही है। ऐसे में यह मैच ड्रॉ होना तय है। अब अगर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का मौका मिलता भी है तो इतने कम ओवरों में लक्ष्य का पीछा करना संभव नहीं होगा।
अहमदाबाद टेस्ट में पांचवें दिन चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 158/2 है। मार्नस लाबुशेन अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ उनका साथ दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 67 रन आगे है। इस मैच में सिर्फ एक सत्र का खेल बचा है। ऐसे में मुकाबला ड्रॉ होना तय है।
153 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा है। ट्रेविस हेड 163 गेंद पर 90 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब मार्नस लाबुशेन के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।
मार्नस लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम के उपर से हार का खतरा टाल दिया है। अब यह मैच ड्रॉ होने की कगार पर है। टेस्ट में यह लाबुशेन का 15वां अर्धशतक है।
ट्रेविस हेड और लाबुशेन के बीच शनदार साझेदारी के चलते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 150 रन के करीब पहुंच गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की बढ़त भी 50 रन से ज्यादा हो गई है। लाबुशेन अपने अर्धशतक और हेड शतक के करीब पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 100 रन के पार जा चुका है। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है। ये दोनों बल्लेबाज अब बड़ी पारी खेलने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस मैच का ड्रॉ होना तय है, लेकिन ये दोनों अपने निजी स्कोर में अच्छा इजाफा कर सकते हैं। 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 112/1 है और वह भारत से 21 रन आगे है।
ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 112 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। उनकी इस शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की हार का खतरा टल गया है। अब यह मैच ड्रॉ होना लगभग तय हो चुका है। हेड और लाबुशेन के बीच शानदार साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को मुश्किल से निकाल लाए हैं।
अहमदाबाद में लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी क्रीज पर है। यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। बचे हुए दो सत्र में दोनों टीमों की पारी होना बहुत मुश्किल है, क्योंकि पिच से भी गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की रोमांचक हार के साथ ही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी भी मैच जीतने के लिए ज्यादा जोर नहीं लगाएंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
अहमदाबाद टेस्ट में पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 22 और ट्रेविस हेड 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के पास अभी भी 18 रन की बढ़त है और मैच में दो सत्र का खेल बचा हुआ है। ऐसे में यह मैच ड्रॉ होना लगभग तय है।
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे हैं। खासकर ट्रेविस हेड अब आक्रामक अंदाज में रन बना रहे हैं। भारत की बढ़त भी 50 रन से कम रह गई है। ऐसे में यह मुकाबला ड्रॉ होने की संभावना बहुत ज्यादा है।
एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन अच्छी लय में दिख रहे हैं। दोनों बल्लेबाज सही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और यह मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने पारी संभाली है। दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं और आज के दिन बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में जीत हासिल करना मुश्किल होगा। ऐसे में ये दोनों पूरे दिन खेलकर मैच ड्रॉ कराने की कोशिश करेंगे। 22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 37 रन है। भारत के पास अभी भी 50 रन से ज्यादा की बढ़त है।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 14 रन के स्कोर पर गिरा है। रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यू कुह्नमैन को विकेटों के सामने फंसाकर भारत को पहली सफलता दिलाई है। कुह्नमैन ने 35 गेंद में छह रन बनाए। अब ट्रेविस हेड के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है।
श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बताया है कि वह अब इस मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारत के पास चौथी पारी में एक बल्लेबाज कम होगा। हालांकि, आज मैच का आखिरी दिन है। ऐसे में भारत को ज्यादा बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं होगी। संभावना है कि दूसरी पारी में भारत को बल्लेबाजी का मौका न मिले।
अहमदाबाद में पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। ट्रेविस हेड और मैथ्य कुह्नमैन की जोड़ी क्रीज पर है। भारत के लिए अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। सात ओवर का खेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के आठ रन है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरून ग्रीन के 114 रन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल के 128, विराट कोहली के 186 और अक्षर पटेल के 79 रन के चलते भारत ने 571 रन का स्कोर खड़ा किया। नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर भारत को 91 रन की बढ़त मिली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए तीन रन बनाए हैं। भारत के पास अभी भी 88 रन की बढ़त है।
भारत ने नागपुर में पहला मुकाबला पारी और 132 रन से अपने नाम किया। इसके बाद दिल्ली में भी टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत हासिल की। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए नौ विकेट से मैच जीता। ये तीनों मैच तीन दिन के अंदर खत्म हुए। भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। यह मैच ड्रॉ होने पर सीरीज भारत के ही नाम होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज इस मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। हालांकि, सपाट पिच के चलते इस मैच का ड्रॉ होना लगभग तय हो चुका है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 480 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त ली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए तीन रन बना लिए हैं। अब मैच में एक दिन का खेल बचा है और सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया को एक दिन में आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगा। अगर भारतीय गेंदबाज ऐसा कर पाते हैं तो भारत यह मैच जीत सकता है
Mar 13 2023, 15:47