लंदन में राहुल के बयान पर हंगामे की भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही, लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
#parliament_budget_session
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने माफी की मांग की। इसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दो बजे बाद भी हंगामा जारी रहा। इस पर दोनों सदनों की कार्रवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी गई।
सोमवार को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ। पहले दिन जहां भाजपा ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरा, वहीं विपक्ष ने अदाणी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला उठाया। इसके चलते संसद के दोनों सदन- लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी रहा। जिसके बाद दो बजे तक के लिए दोनों सदनो की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो सदन में हंगामा जारी रहा। आसन की ओर से बार-बार अपनी सीट पर बैठ जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन हंगामा जारी रहा। इसके बाद सदन की कार्यवाही 14 मार्च को 11 बजे सुबह तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
भाजपा लोकतंत्र को कुचल रही है-मल्लिकार्जुन खरगे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन के बाहर भाजपा के राहुल गांधी पर किए गए हमलों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग खुद यहां लोकतंत्र को कुचल रहे हैं और हर एजेंसी का गलत उपयोग कर रहे हैं। वे देश को एक तानाशाही की तरह चला रहे हैं और फिर ये लोग लोकतंत्र और देशभक्ति की बात करते हैं। खरगे यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "हम अदाणी के शेयरों के मुद्दे पर JPC के गठन की मांग कर रहे हैं। जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है। इसके लिए आज भी हम JPC की मांग कर रहे हैं।"
Mar 13 2023, 15:42