सिसोदिया को तिहाड़ में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट?, सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को खत लिखकर की जांच कराने की मांग
#sukesh_chandrasekhar-write_letter_to_lg
ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में सुकेश ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखने के बारे में झूठी खबर फैलाई जा रही है। सुकेश का है कि मनीष सिसोदिया को जेल में भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसी जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर भी बंद हैं।
चंद्रशेखर ने तीन पेज का खत दिल्ली के उप-राज्यपाल को लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। जेल में उन्हें उस जगह रखा गया है, जहां पर सहारा समूह के सुब्रत रॉय, दिवंगत नेता अमर सिंह और टू जी घोटाले को लेकर सुर्खियों में आए ए राजा जैसे लोगों को रखा गया था। जेल प्रशासन पूरी तरह से आम आदमी पार्टी (आप) के हाथ में कठपुतलियों के समान है।
चंद्रशेखर की चिट्ठी के मुताबिक, सिसोदिया जेल नंबर एक के वार्ड नंबर नौ में रखे गए हैं। यह तिहाड़ का अब तक का सबसे वीवीआईपी वॉर्ड है।जो कि 20 हजार स्क्वायर का है। इसमें केवल पांच ही सेल हैं।वुडन फ्लोरिंग की गई है।घूमने के लिए अलग से गार्डन के साथ ही बैडमिंटन कोर्ट, डाइनिंग एरिया समेत तमाम खास सुविधाएं दी जाती हैं।सुकेश का दावा है कि फिलहाल मनीष सिसोदिया के अलावा वहां कुछ पुराने कैदी और मनीष सिसोदिया के आराम के लिए सेवादारों को रखा गया है। साथ ही सुकेश ने इस मामले में एलजी से मांग की है कि वह इस पूरे मामले की जांच करवाएं।
सुकेश ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा है कि उसका कहना है कि अरविंद केजरीवाल दरअसल मनीष सिसोदिया की असुरक्षा की झूठी खबर फैला रहे हैं।सुकेश ने कहा कि जेल-प्रशासन पूरी तरह आम आदमी पार्टी के हाथ में कठपुतलियों के समान है। सत्येंद्र जैन जेल के कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं।बता दें कि इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने पांच पन्ने की चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल और मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए थे।
बता दें कि ये चिट्ठी सुकेश चंद्रशेखर ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान अपने वकीलों को दी थी। पेशी के बाद कोर्ट से निकलते वक्त सुकेश चंद्रशेखर ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आरोप लगाते हुए कहा था कि शराब नीति में अगली गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की होगी। केजरीवाल ‘वजीर’ हैं। एक-एक का पर्दाफाश करूंगा।
Mar 12 2023, 14:24