पति के साथ जा रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास विरोध करने पर की गई मारपीट और छीनछोरी
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव समीप सकरा गांव के पथ पर पति संग जा रही एक महिला के साथ स्थानीय कुछ दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया है।
![]()
विरोध करने पर महिला और उसके पति के साथ मारपीट एवं छिनछोर की घटना को अंजाम दिया गया। जिसको लेकर पीड़ित दंपति ने दबंगों के खिलाफ हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।
आपको बता दें कि यह घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के पचाढा पंचायत अंतर्गत रानीपुर गांव में सकरा रोड पर घटी है।
घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि मैं होली का त्यौहार अपने घर में मनाकर अपने पति के पटना जाने के लिए बस स्टैंड जा रही थी। तभी जैसे ही हिसुआ सकरा पथ पर पहुंचे, तभी हमारे गांव के हीं गोरे लाल यादव के पुत्र नुनु यादव, सचिन यादव, दिलीप यादव और स्वयं गोरेलाल यादव सहित दो अन्य व्यक्ति ने गलत नियत से मुझे पकड़ लिया।
सभी मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब मैंने विरोध किया तो मेरे पति के साथ मारपीट करने लगा और मुझे खेत में पटककर बलात्कार की कोशिश करने लगा।
उनलोगों ने मेरे ब्लाउज को फाड़ दिया और जबरदस्ती करने लगा। जब हमने जोर से हल्ला करने लगे तब अन्य ग्रामीण आये।
ग्रामीणों के आता देख दबंगों ने मेरा पर्स लेकर भाग गया, जिसमे 6 हजार रुपया था। उसी पर्स के अंदर एक छोटे पर्स में 4 हजार रुपया और कपड़े आदि था, जिसे लेकर वो लोग भाग गया।
पीड़ित परिवार ने स्थानीय हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की माँग किया है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Mar 12 2023, 13:12