उप विकास आयुक्त ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
नवादा :- आज उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
![]()
उल्लेखनीय है कि 16 मार्च 20 23 को जिले के सभी छात्र एवं छात्राओं को कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह सभी आंगनबाड़ी केंद्रों ,सरकारी और निजी विद्यालयों में 1 वर्ष से 5 वर्ष तक और 6 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को विद्यालयों में दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।
डीआईओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में आवश्यक मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जा रही है ।जिले में कुल 1 लाख 35 हजार 993 बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी। डीआईओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि 1 से 2 साल के बच्चों को आधी गोली दी जाएगी।
1 साल से 2 साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल की आधी गोली खिलाई, दवाई को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूर्ण कर लें और पीने के पानी में मिलाकर खिलाया जाए। 2 से 3 साल के बच्चों को एक गोली अल्बेंडाजोल की एक पूरी गोली खिलाई जाएगी। 3 साल से 19 साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी।
कहा कि अल्बेंडाजोल दवाई हमेशा चबाकर पानी के साथ खाने की सलाह दी जाती है। बिना चवायें, एल्बेंडाजोल दवाई का प्रभाव कम हो सकता है। आगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने सामने ही चम्मच से हर बच्चे को दवा खिलाएंगे। कभी भी दवाई बाद में खाने या घर जाने के लिए नहीं दी जाएगी। किसी भी डॉक्टर की सहायता के लिए एएनएम या एमओआईसी आशा को या 104 टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं।
किसी भी प्रतिकूल घटना में एंबुलेंस की सहायता हेतु 102 नंबर एमओआईसी आशा को फोन कर सकते हैं।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Mar 12 2023, 13:11