बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे का पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, सिर्फ 75 मिनट में तय होगी एक शहर से दूसरे शहर की दूरी*
#bengalurumysuruexpressway
कर्नाटक में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री 12 मार्च यानी रविवार को बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।पीएम मोदी का यह पिछले 1 महीने में चौथा दौरा होगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ये एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी परियोजना है, जो कर्नाटक के विकास में योगदान देगी। ध्यान देने वाली बात है कि यह हाईवे बेंगलुरू और मैसूर के बीच सफर के समय को कम कर देगा। मौजूदा समय में बेंगलुरू से मैसूर तक का सफर तय करने में लगभग तीन घंटे का वक्त लगता है, पर इस एक्सप्रेस-वे के इस्तेमाल के चलते लोग 75 मिनट में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच सकेंगे ।
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की निर्माण में 8 हजार 480 करोड़ रुपये की लागत आई है। एक्सप्रेसवे का निर्माण दो चरणों में किया गया है। इसमें से 52 किमी का खंड एक ग्रीन फील्ड है जिसमें पांच बाईपास हैं- 7 किमी लंबा श्रीरंगपटना बाईपास, 10 किमी लंबा मंड्या बाईपास, 7 किमी लंबा बिदादी बाईपास, 22 किमी लंबा बाईपास जो रामनगरम और चन्नापटना से जाता है और 7 किमी लंबा मद्दुर बाईपास है
लगभग 118 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे
कुछ दिन पहले मिनिस्टर ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे नितिन गडकरी ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत डेवलप्ड बेंगलुरु- मैसूर एक्सप्रेस वे की तस्वीरें शेयर की थी। मंत्री के ट्वीट करके बताया था कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कुल 8,478 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।इसके अलावा, एक्सप्रेस वे को 6-लेन कैरिज वे मिलता है और दोनों तरफ 2-लेन सर्विस रोड हैं। 10-लेन एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेस वे लगभग 118 किलोमीटर लंबा है।
पीएम के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए मांड्या पुलिस ने गुरुवार को आदेश दिया कि एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही पर 12 घंटे के लिए रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी वाहनों के लिए सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रूट डाइवर्ट कर दिया गया है।
पीएम का 1 महीने में चौथा दौरा
बता दें कि कर्नाटक में मार्च के अंत तक विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी का यह पिछले 1 महीने में चौथा दौरा होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक करीब 50000 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं। इनमें एचएएल की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री निर्माण फैक्ट्री या फिर शिवमोगा में हाल ही में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन हो। इन सबके अलावा पीएम ने कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। एचएएल की फैक्ट्री में हेलिकॉप्टर्स का निर्माण होगा। इससे 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
Mar 11 2023, 14:55