ली किआंग होंगे चीन के नए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हैं करीबी
#china_president_xis_close_aide_li_qiang_will_be_the_new_pm
चीन के नया प्रधानमंत्री मिल गया है। ली किआंग चीन के नए प्रधानमंत्री बनाए गए हैं। चीन की संसद ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी सहयोगी ली किआंग की देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति की शनिवार को पुष्टि की है। अक्टूबर 2022 में हुई चीनी संसद नेशनल पीपुल्स पार्टी की बैठक में उनको नए पीएम के तौर पर नामित किया गया था। चीन में जारी टू-सेशन के दौरान ली छियांग के नाम पर मुहर लगने के साथ ही 10 साल से नंबर 2 की कुर्सी संभाल रहे ली कछ्यांग के कार्यालय पर विराम लग गया।
शी जिनपिंग के करीबी ली कियांग की छवि कारोबारी समर्थक नेता के तौर पर है। 63 साल के ली किआंग सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) और सरकार में दूसरे नंबर के अधिकारी होंगे। इससे पहले राष्ट्रपति के तौर पर शी के अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल पर शुक्रवार को मुहर लगी थी।
बता दें कि 10 मार्च को चीन की संसद ने शी चिनफिंग के अभूतपूर्व तीसरे पांच साल के कार्यकाल का समर्थन कर दिया है। वह आधिकारिक तौर पर लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं। शी चिनफिंग, पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद पहले चीनी नेता बन गये हैं, जिन्हें राष्ट्रपति का तीसरा कार्यकाल मिला है।
Mar 11 2023, 12:15