दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज ईडी के सामने के कविता की पेशी, केसीआर बोले-हो सकती है बेटी की गिरफ्तारी
#delhi_liquor_case_ed_might_arrest_brs_mlc_kavitha
दिल्ली शराब घोटाला केस में तेलंगाना सीएम केसीआर की एमएलसी बेटी के कविता आज केंद्रीय एजेंसी ईडी के सामने पेश होने जा रही हैं। कविता की ईडी के समाने पेशी से पहले दिल्ली में बीआरएस के कार्यकर्ता और समर्थक मुख्यमंत्री केसीआर के घर के बाहर जमा हो गए हैं और अपना विरोध जता रहे हैं।
ईडी दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कविता और हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहती है। ईडी ने सोमवार को पिल्लई को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिल्लई ने ही पूछताछ में कविता का नाम लिया था।
इधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को केंद्र पर अपने नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। केसीआर ने कहा कि दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी बेटी और विधायक के कविता को जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है।बीआरएस की एक विस्तारित आम बैठक को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि ईडी के अधिकारी मामले में पूछताछ के बाद कविता को गिरफ्तार कर सकते हैं। हम देखेंगे कि वे क्या करते हैं। उन्हें कविता को गिरफ्तार करने दीजिए, लेकिन इससे हमारा मनोबल नहीं गिरेगा।
इससे पहले शुक्रवार को कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल शुरू की। शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली अपनी भूख हड़ताल का हवाला देते हुए उन्होंने जांच एजेंसी से शनिवार तक अपनी पूछताछ स्थगित करने को कहा था।
Mar 11 2023, 11:58