OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता का निधन, 20वें फ्लोर से गिरकर हुई मौत
#oyo_founder_ritesh_agarwal_father_died
OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का गुरूग्राम के हाइ-राइज बिल्डिंग से गिरने के बाद निधन हो गया है। रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से नीचे गिर गए जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
रितेश अग्रवाल ने भी बयान जारी कर कहा है कि उनके पिता का निधन हो गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि भारी मन से, मैं और मेरा परिवार यह बताना चाहते हैं कि हमारे मार्गदर्शक और हमारी शक्ति, मेरे पिता, रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है। उन्होंने अपना पूरा जीवन बेहतर तरीके से जिया है और हर दिन हम में से कई लोगों को प्रेरित किया है। उनका निधन हमारे परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। रितेश अग्रवाल ने कहा कि मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने सबसे कठिन समय में हमें आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका अदा की है। उनके शब्द हमारे दिलों की गहराई तक रहेंगे। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें।
हरियाणा पुलिस के अनुसार रमेश अग्रवाल का हाईराइज बिल्डिंग से गिरने से मौत हुई है। दोपहर करीब एक बजे डीएलएफ सुरक्षा टीम से पुलिस को हादसे की सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ की द क्रेस्ट सोसायटी की 20वीं मंजिल से एक व्यक्ति गिर गया है। व्यक्ति को पारस अस्पताल ले जाया गया। बाद में पुष्टि हुई कि व्यक्ति ओयो रूम्स के संस्थापक के पिता हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। परिजनों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस घटनास्थल पर घेराबंदी कर मामले की जांच कर रही है।
रमेश अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ अपार्टमेंट में रहते थे। यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब घर में नई बहु आने का जश्न मनाया जा रहा है। रितेश अग्रवाल की शादी 7 मार्च को ही हुई है। सात मार्च को दिल्ली के पांच सितारा ताज पैलेस होटल में एक हाई-प्रोफाइल शादी का रिसेप्शन हुआ था। इस शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, अरबपति निवेशक और सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष मासायोशी सोन और अन्य दिग्गज शामिल हुए थे।
Mar 11 2023, 09:55