नवादा: जिले के विकास से संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक
नवादा: श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय के सभागार में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने जिले के विकास से संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किये।
उन्होंने जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि विभाग के लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद हिसुआ के अन्तर्गत सड़कों की स्थिति बहुत ही जर्जर है। इन सड़कों को बनाने हेतु कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, नवादा को निर्देश दिया गया कि इन सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करा दिया जाय। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि सड़क मरम्मत कराने हेतु प्राक्लन तैयार कर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है। विभाग से स्वीकृति प्राप्त होने पर सड़कों की मरम्मति करा दी जायेगी।
ट्रैफिक पोस्ट बनाने के संबंध में उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल नवादा के द्वारा बताया गया कि नरहट प्रखंड के छोटी शेखपुरा में नाली का पानी सड़क पर गिरने से यातायात में काफी कठिनाई आती है। उप विकास आयुक्त ने नगर परिषद हिसुआ को निर्देश दिया गया कि नाले की मरम्मती की जाय ताकि लोगों की परेशानी से निजात मिले।
उप निदेशक भूमि संरक्षण, नवादा के द्वारा रजौली प्रखंड के अन्तर्गत पंचायत फरक्का बुजुर्ग के ग्राम हाथोचक में भूमि संरक्षण कार्य में अंचलाधिकारी, रजौली के द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है।
एसएच के कार्यपलाक अभियंता ने बताया कि
डीजीएमपीआईयू एनएच-82, गया-राजगीर रोड के द्वारा बताया गया कि पालीखुर्द, वस्ती विगहा, बगोदर में सड़क निर्माण हेतु ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है, जिसके संदर्भ में उप विकास आयुक्त ने तुरंत मोबाईल के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर से बात किये और कहा कि कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करायें। बगोदर के पास स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण ही कालीकरण का कार्य बाधित है।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद वारिसलीगंज श्रीमती जया के द्वारा बताया गया कि वारिसलीगंज में एक मदरसा है, जिसका भवन जर्जर है, कभी भी दुर्घटना घट सकती है।
इसपर उप विकास आयुक्त के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद वारिसलीगंज को निर्देश दिया गया कि इस संदर्भ में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी नवादा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा से अविलम्ब सम्पर्क करने का निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ, श्री राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री संजीव कुमार कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा श्री कन्हैया कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन क्षेत्र नावदा, कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Mar 10 2023, 18:15