केजरीवाल ने भक्त प्रह्लाद से की मनीष सिसोदिया की तुलना,कहा- कुछ लोग खुद को भगवान मान बैठे हैं
#kejriwalcomparedsisodiatodevotee_prahlad
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बौखलाए हुए हैं। केजरीवाल लगाततार बीजेपी और केन्द्री की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब केजरीवाल ने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के घटनाक्रम की तुलना हिरण्यकश्यप और प्रह्लाद की पौराणिक कथा से की है।
सिसोदिया की तुलना भक्त प्रहलाद से
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर सिसोदिया की तुलना भक्त प्रह्लाद से की है।केजरीवाल ने लिखा, हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को भगवान की राह से रोकने के कई प्रयास किए। आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं।अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए आगे लिखा, आज देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रहलाद को कारागार में डाल दिया। पर न प्रह्लाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पाएंगे।
बीजेपी का पोस्टर वार
इससे पहले दिलिली बीजेपी ने पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। इस पोस्टर में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को घोटाले बाजों के रूप में दिखाया गया है। वहीं केजरीवाल को इनका सरगना बताया गया था।पोस्टर में बताया गया है कि यह फिल्म आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। पोस्टर में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को शिकंजो के पीछे दिखाया गया है। भाजपा द्वारा जारी इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया के हाथ में शराब की एक बोलत लिए हुए दिख रहे हैं, जबकि सत्येंद्र जैन अपने हाथों में कुछ नोट लिए हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर दिल्ली बीजेपी ने कैप्शन दिया है कि “सिसोदिया और सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना अरविंद केजरीवाल अभी बाकी है।”
Mar 10 2023, 17:04