गहलोत के मंत्री के बेटे की राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी, बताया-सिरफिरा और झक्की
#gehlot_minister_vishvendra_singh_son_comment_on_rahul_london_remarks
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटिश पार्लियामेंट में दिए बयान पर लगातार सियासत हो रही है। एक तरफ विदेश में जाकर देश के अंदरूनी मामलों को लेकर बयान देने से राहुल बीजेपी के निशाने पर हैं, तो दूसरी तरफ अब अपनों ने भी घेर लिया है।अब राहुल गांधी पायलट के वफादार और राजस्थान सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे के निशाने पर आ गए हैं।राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर तंज कसा हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि शायद वह सिरफिरे हो गए है जो दूसरे देश की संसद में जाकर भारत का अपमान कर रहे हैं। अनिरुद्ध ने राहुल गांधी के लिए यह भी लिखा कि वह शायद इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं।
अनिरुद्ध ने लंदन में ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल के हवाले से एक समाचार रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया कि ‘हमारी संसद के माइक खामोश हैं।’ऐसा कहकर क्या राहुल गांधी झक्की हो गए हैं, जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करते हैं। शायद वह इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं।
सचिन पायलट के करीबी हैं अनिरुद्ध
बता दें कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह अक्सर विवादों में रहे हैं और वह खुले तौर पर सचिन पायलट का समर्थन करते हैं।सचिन पायलट के समर्थन में खुलकर बोलने के साथ ही उन्हें सीएम बनाने को लेकर भी सोशल मीडिया पर पैरवी करते रहे हैं।
अनिरुद्ध ने पिता पर लगाए थे गंभीर आरोप
यह पहला मौका नहीं है जब अनिरुद्ध सिंह किसी मामले को लेकर विवाद में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्ध की अपने पिता से बिल्कुल नहीं बनती है। मई 2021 में अनिरुद्ध ने अपने पिता पर अपनी मां के प्रति हिंसक होने का आरोप लगाया था। अनिरुद्ध ने ये भी कहा था कि उनके पिता को शराब की लत है। विश्वेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए अनिरुद्ध ने कहा था, मैं 6 सप्ताह से अपने पिता के संपर्क में नहीं हूं। वो मेरी मां के प्रति हिंसक हो गए हैं, शराब पीने लग गए हैं और मेरे दोस्तों के बिजनेस को भी खत्म कर दिया है। ये केवल राजनीतिक विचारधाराओं का अंतर नहीं है।
Mar 09 2023, 15:28