भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच होगा खास, दोनों देश के पीएम स्टेडिमम में मौजूद, राष्ट्रगान के समय भी रहे टीम के साथ
#pm_modi_at_motera_stadium_with_australian_pm
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम पहुंचे हैं।भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज पहले दिन का खेल देखेंगे।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस इस समय भारत दौरे पर हैं और इसी के चलते वे भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के 75 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मैदान पर पहुंचे। यहां पर पहले उन्हें बीसीसीआई के चीफ रॉजर बिन्नी ने विशेष तोहफा दिया वहीं नरेंद्र मोदी को जय शाह ने सम्मानित किया। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैदान का चक्कर लगाया। इसी सेरेमनी में नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा को विशेष कैप भी पहनाई।वहीं ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कैप बैगी ग्रीन दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एनथनी अल्बनीज ने टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसके बाद दोनों पीएम ने अपनी-अपनी टीमों के साथ मैदान पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद में खेला जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।भारतीय टीम फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से आगे है और आज उसे सीरीज जीतने के लिए जी जान लगानी होगी।
Mar 09 2023, 11:21