गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा पत्र देने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा, फंसाने के लिए धमकी भरा पत्र में कई लोगों का नाम किया था अंकित
गया। बिहार के गया में गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कुछ दिनों पहले गया एयरपोर्ट के निदेशक को एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमे अंकित कर होली पर्व में ड्रोन के माध्यम से एयरपोर्ट उड़ाने की घमकी भरा पत्र दिया गया था. जिसके बाद गया पुलिस को सूचना मिलते ही जांच की गई। जिसमें प्रारंभिक जांच में पत्र में अंकित नाम के बारे में जांच की गई जिसमें 3 महिला का नाम अंकित था.
सत्यापन के बाद बाद में पता चला कि उनकी संलिप्तता इसमें नहीं है जिसमें एक डॉक्टर और एक शिक्षक थे। इसके बाद आगे की अग्रेतर कार्रवाई की गई तो पाया गया कि एक युवक विनीत कुमार के द्वारा धमकी पत्र लिखा गया है. जब विनीत कुमार से कड़ी से पूछताछ की गई तो उसके पास से पुलिस ने जो पत्र धमकी भरा भेजा था उसका ओरिजिनल पत्र बरामद किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसका कई लोगों से विवाद चला आ रहा था, उन लोगों को फंसाने की नियत से कई लोगों का नाम अंकित कर धमकी भरा पत्र दिया गया था, ताकि पुलिस को दिग्भ्रमित किया जाए। जब पूरे मामले की जांच किया गया तो अभी तक हुई जांच में पता चला कि पूर्व में भी विनीत कुमार पर 6 मामले दर्ज हैं. विनीत कुमार पूर्व में सिंचाई विभाग में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। उस दौरान कई वित्तीय अनियमितता बरती गई थी, जिसके कारण विभाग के द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया था, ये पहले भी कई बार जेल जा चुका है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में होली मिलन समारोह का आयोजन शांतिपूर्ण किया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय डोभी के सभागार में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भगत यादव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस दौरान होली में बनने वाले पकवान का भी लोगों ने आनंद लिया।
गया। राष्ट्रीय जनता दल बिहार के शिल्पकला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह ऑल बिहार कुम्हार यूनिट के संयोजक सह प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान दत्त कुमार प्रजापति ने गया वासियों सहित बिहार वासियों को रंगों का त्योहार होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है।
गया/आमस। आमस पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च चलाकर 70 लीटर महुआ शराब 2 बाइक को जब्त करते हुए तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न करवाने के लेकर पुलिस ने कमर कस ली है।होली पर्व को लेकर जवानों को टीम गठित कर थानाध्यक्ष मृत्युंजन कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकली गई।
गया। शहर के विष्णुपद देवघाट के समीप फल्गु सेवा समिति के बैनर तले फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया।
गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने गया जिले में गर्मी के मौसम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक चापाकल की स्थिति के संबंध में सभी प्रखंड के पदाधिकारियों, पंचायती राज विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट, सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की गई।
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत कार्यालय में सोमवार को प्रमुख चिंकी कुमारी, मुखिया अनिता देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक एवं होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गया। होली का नाम आते ही जेहन में ढेर सारी मस्ती व जमकर पानी की बौछार का नजारा घूमने लगता है। होली पर लोग जमकर पानी का प्रयोग करते है, लेकिन वर्तमान परिदृश्य में यह सही नहीं है।
Mar 07 2023, 20:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
50.2k