गया के डीएम ने सार्वजनिक चापाकलों की स्थिति के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की, माइक्रो लेवल पर कार्य करवाने का निर्देश
गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने गया जिले में गर्मी के मौसम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक चापाकल की स्थिति के संबंध में सभी प्रखंड के पदाधिकारियों, पंचायती राज विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट, सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की गई।
इस वर्ष गर्मी के मौसम में किसी भी टोले में /कस्बे में पानी की कोई समस्या ना हो, इसके लिए अभी से ही माइक्रो लेवल पर कार्य करवाने का निर्देश ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि जिले के महादलित टोला में विकास मित्र के माध्यम से सार्वजनिक चापाकल का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें 9568 चापाकल में से 3410 चापाकल खराब पाए गए हैं। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर महादलित टोला में खराब चापाकलो को मरम्मत करवाएं साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल पर चापाकल का सर्वेक्षण करवाते रहें ताकि दोबारा कहीं चापाकल खराब होने पर उसे मरम्मत करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय, महादलित टोला तथा जिले के माननीय विधायक/ माननीय सांसद तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची को प्राथमिकता पर मरम्मत करवाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि 13 मार्च से हर हाल में चापाकल मरम्मत गैंग दल पंचायतों में जाकर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दे। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि चापाकल मरम्मत के लिए 200 टीम को तैयार किया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन प्रत्येक गैंग द्वारा तीन से चार चापाकल मरम्मत हो यह सुनिश्चित करावे। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत वार हर 10-10 दिन का रोस्टर बनाए तथा उसे जिले के वेबसाइट पर अपलोड कराएं।
जिस प्रखंड तथा पंचायत में सबसे अधिक पेयजल की समस्या तथा खराब चापाकल की समस्या है वहां अधिक संख्या में चापाकल मरम्मत गैंग टीम को भेजें। उन्होंने कहा कि पंचायत के हिसाब से मरम्मत दल टीम का गठन करें। 13 मार्च के पहले सभी प्रकार के उपकरण के साथ-साथ राइजर पाइप को अपने गोडाउन में उपलब्ध रखें ताकि चापाकल मरम्मत गैंग दल को उपकरण बदलने में कोई कठिनाई ना हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीएच ई डी विभाग के सभी कनीय अभियंता निरंतर फील्ड में रखकर चापाकल मरम्मत का निगरानी रखेंगे।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि 13 फरवरी तक पीएचडी अपने सभी कुल 52 टैंकर को रंग रोगन सफाई कराते हुए पूरी तरफ फंक्शन रखेंगे। ताकि कहीं से पानी टैंकर की आवश्यकता पड़ने पर उसे तुरंत उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिस क्षेत्र में पानी का टैंकर अधिक प्रयोग हुआ है उस क्षेत्र में वर्तमान स्थिति में क्षेत्र की क्या स्थिति है इसका आकलन अवश्य करें।
भूगर्भ जल स्तर का हर 15 दिन पर मापी करावे। नल जल योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 1507 योजना में से 295 योजना वर्तमान समय में बंद है जिसमें 163 योजना गया डिवीजन तथा 132 योजना शेरघाटी डिवीजन का है। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि वैसे संवेदक जो नल जल योजना का अधूरा कार्य कर कर के काम छोड़ दिए हैं तथा कार्य करने में इच्छुक नहीं है वैसे संवेदक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए फ्रेश टेंडर प्रक्रिया करके पेयजल सुचारू करावे। उन्होंने कहा कि जहां छोटी-छोटी समस्या या था मोटर खराब होना स्टार्टर जलना इत्यादि है उन सभी समस्या को 24 घंटे के अंदर निष्पादन कराते हुए पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखें।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने गया जिले में गर्मी के मौसम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक चापाकल की स्थिति के संबंध में सभी प्रखंड के पदाधिकारियों, पंचायती राज विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट, सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की गई।

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत कार्यालय में सोमवार को प्रमुख चिंकी कुमारी, मुखिया अनिता देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक एवं होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गया। होली का नाम आते ही जेहन में ढेर सारी मस्ती व जमकर पानी की बौछार का नजारा घूमने लगता है। होली पर लोग जमकर पानी का प्रयोग करते है, लेकिन वर्तमान परिदृश्य में यह सही नहीं है।
गया/डोभी। हिंदुओं का महान त्योहार होली एवं मुसलमानों का त्यौहार शबे बरात शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डोभी पुलिस सोमवार की दोपहर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया।
गया/डोभी। डोभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा एवम पंचायत राज पदाधिकारी अमितेश कुमार के साथ सोमवार को सरपंच संघ की बैठक प्रखंड के सभागार में हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया।
गया। सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी गया के कमांडेंट श्री एच.के गुप्ता तथा जिला प्रशासन निर्देशानुसार इ कंपनी बीबीपेसरा,फॉरेस्ट विभाग, बाराचट्टी पुलिस,उत्पाद विभाग,एन.सी.बी ने जिला का बाराचट्टी प्रखंड के बीते 2 दिनों से झिंगुरा, नकटेया, दोमचुवा, डांग आदि क्षेत्र में अफीम की खेती को ट्रैक्टर, जेसीबी तथा लेबर की माध्यम से विनष्टीकरण किया गया है।
गया। शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

गया/डोभी। डोभी पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह को कार्रवाई करते हुए डोभी चतरा सड़क मार्ग के बाबा लाइन होटल के समीप से एक पिकअप वाहन तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

गया/डोभी। समेकित जांच चौकी डोभी चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार के दिन डोभी चतरा मोड़ के पास से एक ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही के दौरान डोभी चतरा मोड़ के पास से एक ऑटो के सीट के नीचे तहखाना बनाकर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी। जिसे डोभी चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई सतीश कुमार, एएसआई सुनील कुमार एवं होमगार्ड के जवानों के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
Mar 06 2023, 22:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.1k