होली एवं शब ए बरात शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
गया/डोभी। हिंदुओं का महान त्योहार होली एवं मुसलमानों का त्यौहार शबे बरात शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डोभी पुलिस सोमवार की दोपहर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया।
थानाध्यक्ष ने बताया दोनों धर्मावलंबियों के लोगों ने अपना अपना त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाये परंतु डीजे होली के हुड़दंग न करें। इस तरह के लोगों पर डोभी पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र डोभी के विभिन्न वार्डों सहित थाना क्षेत्र के कोठवारा, अमारूत, घोड़ाघाट, बहेरा, बजौरा, पंचरतन, करमौनी, सलेमपुर, अंगरा, कराहारा सहित सैकड़ों गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के लोगो से अपील किया कि शराबी, शराब विक्रेता, शराब तस्कर पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। शराबी एवम हुडदंग करने वालों की सूचना तुरंत ग्रामीण दें । ताकि ससमय कार्रवाई की जा सके। इस दौरान फ्लैग मार्च में शेरघाटी सर्किल के इंस्पेक्टर , पुलिस अवर निरीक्षक सौरव कुमार एव सैफ के जवान शामिल थे।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।


गया/डोभी। हिंदुओं का महान त्योहार होली एवं मुसलमानों का त्यौहार शबे बरात शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डोभी पुलिस सोमवार की दोपहर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया।

गया/डोभी। डोभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा एवम पंचायत राज पदाधिकारी अमितेश कुमार के साथ सोमवार को सरपंच संघ की बैठक प्रखंड के सभागार में हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया।
गया। सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी गया के कमांडेंट श्री एच.के गुप्ता तथा जिला प्रशासन निर्देशानुसार इ कंपनी बीबीपेसरा,फॉरेस्ट विभाग, बाराचट्टी पुलिस,उत्पाद विभाग,एन.सी.बी ने जिला का बाराचट्टी प्रखंड के बीते 2 दिनों से झिंगुरा, नकटेया, दोमचुवा, डांग आदि क्षेत्र में अफीम की खेती को ट्रैक्टर, जेसीबी तथा लेबर की माध्यम से विनष्टीकरण किया गया है।
गया। शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

गया/डोभी। डोभी पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह को कार्रवाई करते हुए डोभी चतरा सड़क मार्ग के बाबा लाइन होटल के समीप से एक पिकअप वाहन तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

गया/डोभी। समेकित जांच चौकी डोभी चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार के दिन डोभी चतरा मोड़ के पास से एक ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही के दौरान डोभी चतरा मोड़ के पास से एक ऑटो के सीट के नीचे तहखाना बनाकर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी। जिसे डोभी चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई सतीश कुमार, एएसआई सुनील कुमार एवं होमगार्ड के जवानों के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
गया। नगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुजाप के आराडीह में डब्लूपीयू एवं केवाली में मंदिर के चारदीवारी का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस समारोह में नगर प्रखंड अध्यक्ष जदयू सतीश पटेल उर्फ रमाकांत, कुजाप के मुखिया चंद्रभूषण कुशवाहा, मानपुर प्रखंड के अध्यक्ष जदयू राहुल सिंह, घुठीया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार, धर्मेंद्र वर्मा, कामता प्रसाद, उप मुखिया कुजाप पंकज कुमार, अनिल सिंह, अमर राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
गया/फतेहपुर। फतेहपुर प्रखंड के बड़गांव में समाज जोड़ो जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को अखिल भारतीय रजवार संघ द्वारा रजवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ रजवार समाज से गुमनाम योद्धाओं के चित्र पर पुष्प एवं माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि देकर की गई।
गया। बिहार के गया के शेरघाटी के नया बाजार में दो अलग-अलग जगहों पर 2 लोगों की जान चली गई। एक की जान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हो गई जबकि दूसरे की करंट लगने से होने की बात बताई जाती है। पहली घटना स्थानीय शहर के नया बाजार मुहल्ले में एक वाहन चालक की मौत करन्ट लगने की वजह से हो गई। फिलहाल जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।
Mar 06 2023, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.0k