*जिले के सभी 11 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त संपन्न हुई तृतीय स्नातक स्तरीय (प्रारंभिक) पुर्न प्रतियोगिता परीक्षा
नवादा:- बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2022 आज जिला के सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों की बाहरं और अंदर सुरक्षा की व्यापक अवस्था कि गई थी। चार स्तरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस वल को लगाया गया था।
जिला के 11 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर गष्ती दल दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी । साथ ही सभी केन्द्रों पर सेन्टर ऑब्जर्वर की भी नियुक्ति की गयी थी।
परीक्षा केंद्र के गेट पर आवंटित कक्ष के द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन फिक्सिंग की गई। परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व अर्थात 11:00 पूर्वाह्न में गेट बंद कर दिया गया।
श्रीमती प्रियंका सिन्हा एस डी सी श्री सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ नवादा एवं श्रीमती प्रियंका कुमारी डीपीयू शिक्षा नियंत्रण का से लगातार जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी करते रहे।
डॉक्टर कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता सह जिला नोडल अधिकारी लगानी जिला नियंत्रण कक्ष से सभी केंद्रों पर निगरानी करते रहे ।उन्होंने कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही थी। श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर और श्री उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ के द्वारा भी लगातार कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा धारा 144 लागू की गई थी।
गंगा रानी महाविद्यालय में 1 परीक्षार्थी की तबीयत खराब होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई ,तत्काल मेडिकल टीम को भेजकर उसकी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Mar 06 2023, 17:26