/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz कोडरमा: जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन अभियान में बेहतर काम के लिए कोडरमा की दो महिला को मिला दिल्ली में राष्ट्रपति से पुरस्कार Jharkhand
कोडरमा: जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन अभियान में बेहतर काम के लिए कोडरमा की दो महिला को मिला दिल्ली में राष्ट्रपति से पुरस्कार

कोडरमा: जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन में जरगा पंचायत के कंझाटांड़ की पार्वती देवी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम में मरकच्चो के आर्कोसा गांव की पूजा देवी को दिल्ली में राष्ट्रपति  के हाथों सम्मानित किया गया।यह सिर्फ कोडरमा हीं नही बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरब का क्षण था।

एक वर्ष पूर्व इन गांवों की महिलाओं ने गांव की बेहतरी के लिए अभियान चलाया था, जिसके परिणामस्वरूप इन्हें भारत सरकार के स्तर से सम्मान देकर राष्ट्रीय पटल पर लाया गया है।

120 गांवों में हमार गांव, हमार जिम्मेदारी के तहत दोनों महिलाओं ने की बेहतर प्रदर्शन

जिले के उपायुक्त आदित्य रंजन के पहल एवं प्रयास से इन गांवों में बदलाव की बयार बही। उपायुक्त ने जिले की गांवों में व्यवस्था बेहतर करने के लिए हमार गांव, हमार जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत की थी।

इस अभियान से जुड़कर उक्त दोनों गांवों के ग्रामीण खुद आगे आकर बेहतर कार्य किया। वर्तमान में जिले के करीब 120 गांवों में हमार गांव, हमार जिम्मेदारी अभियान चलाकर गांव का विकास किया जा रहा है।

कोडरमा प्रखंड के जरगा पंचायत के कंझाटांड की पार्वती देवी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम में मरकच्चो के आर्कोसा गांव की पूजा देवी को शनिवार को सम्मानित किया गया। दोनों महिलाएं अपने-अपने गांव में अभियान की मुख्य प्रेरक थीं।

दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया इन महिलाओं को सम्‍म‍ानित

दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैच द रैन के लिए पार्वती देवी और जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए पूजा देवी को सम्मानित किया।

इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि कोडरमा जिला के लिए गौरवान्वित करने का पल है।

जिला प्रशासन कोडरमा के टीम द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निरंतर बेहतर कार्य किये जा रहे हैं, कोडरमा जिला हर क्षेत्र में बेहतर करते आगे बढ़ रहा है।

उपायुक्त ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिया धन्यबाद

उपायुक्त ने जिला प्रशासन कोडरमा के टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ इस मुहिम में जुड़े ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।

बता दें कि स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान के लिए स्वच्छता, तरल कचरा प्रबंधन, ओडीएफ प्लस ग्राम, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण (कैच द रैन) श्रेणियों में कार्य करने वाली महिला प्रतिनिधि स्वच्छ ग्राही नेचुरल लीडर को सम्मानित करने हेतु 15 फरवरी तक ऑनलाइन नॉमिनेशन किया गया था।

कोडरमा जिला से कुल चार श्रेणी में 4 प्रतिभागियों को नामित किया गया था, जिसमें से जल शक्ति अभियान के तहत कैच था रैन में जरगा पंचायत के कंझाटांड को एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम में मरकच्चो के आर्कोसा ग्राम को चयनित किया गया था।

कैविनेट की बैठक में नियोजन नीति से मैट्रिक और इंटर पास करने की अनिवार्यता किया गया समाप्त,भाषा में हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत को शामिल किया गया.


झारखंड में नियोजन नीति को लेकर हुई कैबिनेट की बैठक में अब नौकरी के लिए राज्य के मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थानों से 10 वीं व 12 वीं की पढ़ाई पास करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी. साथ ही नियोजन के लिए पूर्व निर्धारित क्षेत्रीय व जनजातीय भाषाओं में संशोधन करते हुए हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत को शामिल किया गया.

राज्य सेवा के अभ्यार्थियों को झारखंड की स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होने की अनिवार्यता विलोपित करने की स्वीकृति दी गयी . इसके लिए कैबिनेट ने दर्जन भर नियुक्ति नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. राज्य में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए कुल 12 क्षेत्रीय व जनजातीय भाषाओं को चिह्नित किया गया था. इनमें उर्दू, संताली, बांग्ला, मुंडारी, हो, खड़िया, कुड़ुख, खोरठा, नागपुरी, अड़िया, पंच परगनिया और कुरमाली भाषा शामिल थे. 

अब कैबिनेट ने सूची बढ़ाते हुए राज्य स्तरीय पदों के लिए कुल 15 भाषाओं को शामिल करने पर मंजूरी दी.

जिलास्तरीय पदों के लिए कार्मिक विभाग क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषाओं को चिह्नित कर अलग से सूची जारी करेगा. हाइकोर्ट द्वारा राज्य सरकार की नियोजन नीति खारिज करने के बाद राज्य के स्कूलों से पढ़ाई करने की बाध्यता समाप्त करने और चिह्नित भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा में भाषा के 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे.

झारखंड हाइकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली-2021 को 16 दिसंबर 2022 को असंवैधानिक बताते हुए निरस्त कर दिया था. चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा था कि नियमावली के प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद-14 व 16 के प्रावधानों का उल्लंघन है.

सरकार की यह नियमावली संवैधानिक प्रावधानों पर खरा नहीं उतरती है. इसलिए इसे निरस्त किया जाता है. कोर्ट ने आयोग को नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था. राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन संख्या-3849/दिनांक 10.8.2021 के माध्यम से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन संशोधन नियमावली-2021 लागू की थी.

इस संशोधित नियमावली में कहा गया था कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर पास करना अनिवार्य होगा तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा व परिवेश की जानकारी होना अनिवार्य होगा. नियमावली में हिंदी व अंग्रेजी भाषा को सूची से बाहर कर दिया गया था तथा उर्दू भाषा को क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा की सूची में शामिल किया गया था.

जेएसएससी संशोधित नियमावली-2021 के लागू होने के बाद लगभग 10,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए दर्जन भर से अधिक प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद 12 विभागों के लिए चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था. हजारों प्रतिभागियों ने आवेदन किया था.

आजसू की जीत पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा-झूठ की बुनियाद पर खड़ी सरकार का जैसे- जैसे समय बितेगा रंग उतरता जायेगा


झारखंड डेस्क: अंततः आजसू की जीत ने एनडीए खेमे में खुशी की लहर ला दी है साथ हीं आगामी 2024 की चुनाव को लेकर जोड़ घटाव शुरू हो गया है। इस जीत के बाद आजसू नेताओं की जो प्रतिक्रिया आयी है उसके अनुसार तो यही समझा जा रहा है।

सुदेश महतो ने क्या कहा..?

आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, यह चुनाव सिर्फ उम्मीदवारों के बीच नहीं था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद इस चुनाव में जमकर प्रचार किया। हेमंत की सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है। जैसे- जैसे समय बितेगा इनका रंग उतरता जायेगा। बुनियाद मजबूत नहीं होगी तो वह ऊंची नहीं होगी। यह 2024 के जीत की तरफ इशारा कर रही है। राज्य में अराजकता की स्थिति है, जनता ने मौजूदा सरकार को जवाब दिया है।

गोमिया विधायक लंबोदर महतो की प्रतिक्रिया

गोमिया विधायक लंबोदर महतो

ने कहा- यह जीत 2024 में होने वाले चुनाव के जीत का आगाज है। राज्य में लॉ एंड आर्डर की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। जनता सरकार की नीतियों को समझ रही है और अब उसका जवाब दिया है।

देवशरण भगत ने कहा-

आजसू पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा, पार्टी जीत गयी है। यह 2024 के चुनाव के जीत का आगाज है। रामगढ़ की जनता को ढेर सारी शुभकमानाएं।

रामगढ़/उपचुनाव के तीसरे राउंड की गिनती में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी, 11,821 वोटों से आगे

 झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज आएगा. रामगढ़ विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस की ममता देवी के पति बजरंग महतो एवं बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के बीच है.तीसरे राउंड की गिनती में 

आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी, 11,821 वोटों से आगे है।

आपस में शादी करना चाहते थे युवक -युवती, पर परिजन नही थे तैयार ,तो ट्रेन के आगे कूदकर दोनों ने दे दी अपनी जान...

इस शादी से क्यों नही थे दोनों के परिजन तैयार, जानने के लिए पढिये पूरी खबर..?

पलामू: आज रेलवे ट्रैक पर एक युवक और एक युवती का शव मिला। पुलिस तफटीशनमें यह बात सामने आई कि दोनों भी बहन थे । आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। 

 असली वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल आपस में भाई-बहन थे इसलिए परिजन इस शादी के खिलाफ थे। उन्हें लोकलाज और मर्यादा की दुहाई भी दी थी लेकिन दोनों शादी करने की जिद पर अड़े थे।

मामला पलामू जिला के पांकी प्रखंड का है

मामला झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पांकी प्रखंड का है। यहां मुगलसराय रेल मंडल अंतर्गत उंटारी और करकटा रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों पर प्रेमी युगल का शव मिला। मृत युवक की पहचान कांडी थानाक्षेत्र अंतर्गत रामबांध के रहने वाले हैं।

 पिछले कुछ समय से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। प्रेमी युगल रिश्ते में भाई-बहन लगते थे इसलिए परिजनों को उनके रिश्ते से आपत्ति थी।

मृतक युवक की शादी कहीं और तय थी

परिजनों ने बताया कि मृतक युवक की शादी कहीं और तय हो चुकी थी। हालांकि, नंदलाल शादी के लिए तैयार नहीं थे। वह खुशबू से ही शादी करने की जिद पर अड़ा था। इसी बात को लेकर नंदलाल का अपने बड़े भाई से विवाद भी हुआ था। उसने धमकी भी दी थी कि ट्रेन से कटकर जान दे देगा। वहीं युवती के परिजनों का भी कहना है कि लड़की काफी गुमसुम थी। वह किसी से बात नहीं कर रही थी।

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना की तफ्शीश जारी है।

ईडी को 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार अभियंता के मोबाइल से मिला कई राज,रिमांड बढ़ाने की करेगी मांग


रांची, (झारखंड डेस्क) 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से रिमांड पर ईडी के अधिकारी काली कमाई का राज उगलवाने में जुटे हैं।

रिमांड के तीसरे दिन भी रविवार को वीरेंद्र राम से ईडी ने लंबी पूछताछ की गई। ईडी ने वीरेंद्र राम के चार मोबाइलों को जब्त किया है, जिससे 200 जीबी डेटा स्टोर कर ईडी के अधिकारी विश्लेषण करने में जुटे हैं।

मोबाइल डेटा से खुलेंगे कई राज

शुरुआती जांच में ईडी को यह जानकारी मिल चुकी है कि वीरेंद्र राम के मोबाइल में काली कमाई का बड़ा राज सुरक्षित है, जो अनुसंधान को और धारदार बनाएगा। मोबाइल से प्राप्त डेटा के आधार पर भी ईडी वीरेंद्र राम से पूछताछ जारी रखी है।

ईडी के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र राम के कमीशन गैंग में शामिल 25 नेताओं व अधिकारियों की पहचान हो चुकी है। अब एक-एक कर सबको ईडी समन करने जा रही है। सबसे पूछताछ की जाएगी।

ईडी कोर्ट में देगी अर्जी,रिमांड की अवधि बढ़ाने की करेगी मांग 

पूछताछ में लगातार मिल रही नई जानकारियों को देखते हुए ईडी कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने का फिर आग्रह करेगी। वर्तमान में सिर्फ पांच दिनों के लिए ही रिमांड मिला है। इस दौरान तीन दिनों की पूछताछ हो चुकी है।

अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज वित्त रहित शिक्षक और कर्मचारी रहेंगे उपवास पर,नही मनाएंगे इस वर्ष होली

रांची : झारखंड के वित्त रहित शिक्षक और कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे. 

उनकी मांग है कि जैक बोर्ड का पूर्ण गठन करने, स्कूल कॉलेजों का अधिग्रहण, घाटानुदान, वित्तीय वर्ष 2020-21 के अनुदान सहित अन्य मांगों को सरकार पूरा करे.

वहीं, सोमवार 27 फरवरी को 1250 वित्त रहित स्कूल एवं इंटर कॉलेजों के 10,000 शिक्षक एवं कर्मी उपवास पर रहेंगे. यह निर्णय झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया. 

कहा गया कि जैक की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से जैक बोर्ड के पूर्ण गठन का आग्रह किया गया था, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब मोर्चा अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 16 मार्च को जुलूस के साथ महाधरना देगा. 17 मार्च को विधायकों के आवास का घेराव किया जायेगा. 

22 मार्च को वित्त रहित शिक्षा कर्मी मुंह में काली पट्टी बांधकर विधानसभा के समक्ष मौन प्रदर्शन करेंगे. होली के पूर्व अनुदान राशि स्कूल-कॉलेजों को नहीं भेजी गयी, तो शिक्षक कर्मी होली नहीं मनायेंगे.

ब्रेकिंग/ आज बजट सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की होगी बैठक


रांची : सोमवार 27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष तैयार है. इस सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने को लेकर एनडीए विधायक दल की आज बैठक होने वाली है. 

वहीं, रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक में सत्र के सफल संचालन और विपक्ष के हर वार को विफल करने की रणनीति बनायी गयी.

झारखंड में संघटन विस्तार के लिये रांची आये जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-देश में अघोषित आपातकाल

रांची: झारखंड में संगठन विस्तार के लिए पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पूरे देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है, जिसमें आप केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ भी बोल नहीं सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि देश में भारत सरकार की संस्थाओं की मदद से केंद्र की भाजपा सरकार अपना काम कर रही है।

झारखंड में विस्तार के लिए पहुंचे ललन सिंह

इस दौरान उन्होंने बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश की राजधानी नई दिल्ली का हाल लेना चाहिए जहां पुलिस पर सीधा नियंत्रण केंद्र सरकार का है।

रामगढ़ उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन

झारखंड के मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में हम लोगों ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया है और अगर जरूरत महसूस होगी तो हमारे नेता वहां प्रचार करने भी जाएंगे। केंद्र में विपक्ष की एकजुटता के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बात भी की है और बातचीत आगे भी चलेगी।

खतियान पर बोलने से बचते नजर आए ललन सिंह

1932 के खतियान पर झारखंड में नागरिकता दिए जाने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है और ऐसे तमाम प्रश्नों पर झारखंड के अध्यक्ष खीरू महतो ही अपना बयान देंगे। खीरू महतो व अन्य कुछ नेताओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ये लोग मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

कुशवाहा पर टीप्पणी : स्वार्थ के चक्कर में जहां-तहां घूम रहे हैं

उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ललन सिंह ने कहा कि वे स्वार्थ के चक्कर में जहां-तहां घूम रहे हैं। पिछली बार जदयू में शामिल होने आए तो नीतीश कुमार के सामने कसम खाया था कि अब कभी छोड़कर नहीं जाएंगे लेकिन देख लीजिए, चले ही गए।

कुशवाहा के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं

उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी से बाहर निकलने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है। उनके पार्टी में रहते हुए कल 72 लाख सदस्य बनाए गए और उन्हीं से पूछ लीजिए कि उन्होंने कितने सदस्य बनाए।

इसके पहले स्वार्थ सिद्धि के कारण ही एनडीए से बाहर निकले थे। नीतीश कुमार ने ही उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनवाया था। उपेंद्र कुशवाहा विभिन्न पार्टियों में घूमते रहे हैं।

 काम नहीं करने वाले दूसरों के लिए जगह छोड़ें

जदयू के केंद्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राजधानी रांची में कोर्डिनेशन कमेटी और जिलों से पहुंचे प्रमुख नेताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया। सिंह ने पार्टी नेताओं को चेताते हुए कहा कि या तो पार्टी के लिए काम करिए या फिर दूसरों के लिए छोड़ दीजिए।

पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों, प्रकोष्ठ अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्षों के साथ बैठक में उन्होंने कहा की झारखंड के जिलों में कम से कम सात हजार सदस्य जरूर बनाएं। पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख सदस्य 31 मार्च तक बनाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने विधान परिषद के सदस्य बिजय सिंह एवं बेलहर विधायक मनोज यादव को झारखंड जदयू का सह प्रभारी भी नियुक्त किया।

तुपुदाना रिंग रोड में सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने ली एक छात्रा की जान

रांची : तुपुदाना रिंग रोड में सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक छात्रा को अपनी चपेट में लिया. अज्ञात वाहन के कुचलने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. 

जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.