भदोही में चार आरोपियों को पांच-पांच साल की कैद, 20 हजार का कोर्ट ने लगाया जुर्माना
भदोही। भदोही जनपद में कोर्ट ने 2014 के एक प्रकरण में चार अभियुक्तों को पांच - पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अभियुक्तों पर 20 हजार का अर्थदंड भी कोर्ट ने लगाया है। 2014 में भदोही कोतवाली क्षेत्र में हुए एक प्रकरण में कोर्ट ने यह सजा सुनाई है।
भदोही कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज के बाद धमकी देने की पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के बाद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।
दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध अधिकतम दंडात्मक कार्रवाई के लिए पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजन लाल जी मौर्या की पैरवी के से शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या दो ने दोषी नन्हकू, लल्लू, कलेक्टर और सुनील कुमार निवासी मानिक पट्टी भदोही को पांच - पांच साल कैद और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
Mar 05 2023, 12:31