/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सजा रंग और गुलाल का बाजार Bhadohi
सजा रंग और गुलाल का बाजार


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। रंगों का त्यौहार होली खेलने को बेचैन शहर के लोगों का इंतजार कुछ ही दिन खत्म हो जाएगा। हालांकि होली पर मस्ती और एक दूसरे को रंग लगाने के लिए लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। बाजार में रंगों की दुकानों भी सज गई हैं। इस बार लोगों में खेलने के लिए हर्बल गुलाल की मांग ज्यादा है।

कलर की बिक्री बहुत ही कम हो रही है। जिले के ज्ञानपुर , गोपीगंज , भदोही घोसिया, न‌ईबाजार , सुरियावां सहित अन्य बाजारों में लगने वाली दुकानों पर पक्का रंग बहुत कम ही बिकता नजर आ रहा है। अधिकांश दुकानों पर गुलाल ही देखने को मिल रही है। बाजार में बिक रही अलग - अलग खुशबू वाली गुलाल की मांग भी अधिक है। ग्राहक अच्छी क्वालिटी वाली गुलाल की मांग कर रहे हैं।

*सीतामढ़ी जल जीवन मिशन वेलस्पन इंटरप्राइजेज की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- धार्मिक एवं पौराणिक पर्यटन स्थल के समीप सीतामढ़ी में वेलस्पन एंटरप्राइजेज जल जीवन मिशन की ओर से सूर्या ट्रामा सेंटर औराई को बुलाकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सूर्या ट्रामा सेंटर के सभी रोग विशेषज्ञों के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में नवयुवक एवं बुजुर्ग पहुंचकर जांच करवा कर दवा प्राप्त कर लाभान्वित हुए।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों का भी निशुल्क इलाज किया गया। इसके साथ ही जल जीवन मिशन में कार्यरत इंजीनियर सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपनी परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। 52 नवीं राष्ट्रीय सुरक्षा उत्सव को मनाया गया। जिसमें सुरक्षा के प्रति अपनी टीम को दिशा निर्देश देते हुए रामकुश पांडा, मनोज शर्मा सर्फराज खान के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा क्वीज कंपटीशन कराया गया। जिसमें रोड सेफ्टी एंड कंस्ट्रक्शन फील्ड में कार्य कर रहे ठेकेदार एवं लेबरों को प्रॉपर सुरक्षा साधनों के साथ कार्य करने के लिए जागरूक किया। जिसमें मुख्य तौर पर टीम हेड कृपाल सिंह राठी एचआर श्रवण पांडे मैनेजर रविकांत अजय तिवारी इंजीनियर एस शाह सर्वेश तिवारी अवधेश पांडे सुरेश शर्मा धर्मेंद्र यादव अरविंद यादव दिलीप मिश्रा वरुण त्रिपाठी आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। सुबह से चल रहे इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

*अल नीनो ढाएगा कहर... प्रचंड गर्मी का अलर्ट*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने चेतावनी दी है कि एक-दो माह में अल नीनो के सक्रिय होने के साथ ही पूरी दुनिया में गर्मी बढ़ जाएगी। खासतौर पर भारत जैसे देशों में गर्मी प्रचंड रूप धारण कर लेंगी। डब्ल्यूएम‌ओ के महासचिव पेटेरी तालस ने बताया कि दुनिया जल्द ही अल नीनो की स्थिति में जाने वाली है, इससे वैश्विक तापमान में तीव्र वृद्धि होगी। तालस ने बताया कि बीते आठ वर्ष से जारी ट्रिपल डिप ला नीना अब खत्म होने वाला है, जिसकी वजह से बढ़ते वैश्विक तापमान पर एक अस्थायी ब्रेक लगा हुआ। मौजूदा ला-नीना सितंबर 2020 से बना हुआ है।

क्या है अल नीनो?

उष्ण कटिबंधीय प्रशांत के भूमध्यीय क्षेत्र के समुद्र के तापमान और वायुमंडलीय परिस्थितियों में होने वाले परिवर्तन के लिए जिम्मेदार समुद्री घटना को अल नीनो कहा जाता है। इस बदलाव की वजह से समुद्र सतह का तापमान अधिक हो सकता है और प्रशांत महासागर और उसके ऊपर के वातावरण की सामान्य स्थिति में बदलाव आने पर यह परिघटनाएं घटित होती है। उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में मध्य व पूर्वी प्रशांत महासागर की सतह का तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक सेल्सियस होने पर अल नीनो की स्थिति बनती है।

क्या है ला नीना?

भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर क्षेत्र के सहत पर निम्न हवा का दबाव बनने पर ला नीना की स्थिति बनती है। यह एक प्रतिसागरीय धारा होती है। यह पश्चिमी प्रशांत महासागर में तब उत्पन्न होती है, जब पूर्वी प्रशांत महासागर में अल नीनो का प्रभाव समाप्त हो जाता है। इससे समुद्री सतह का तापमान कम हो जाता है।निना में तेज व्यापारिक पवनें अमेरिका के पश्चिमी तट से गर्म पानी एशिया की तरफ धकेलती है, जिससे समुद्र के नीचे का ठंडा पानी सतह पर आने लगता है। इससे वैश्विक तापमान में कमी आती है।

*19 राशि गोवंश के साथ 2 गौ तस्कर गिरफ्तार*

*रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा जनपद के रास्ते गौ तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। भदोही पुलिस द्वारा गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपपुर के पास से कंटेनर ट्रक वाहन में क्रुरतापूर्वक वध के लिए जे जाए जा रहे 19 राशि गोवंश (साढ) के साथ दो पशु तस्करों अनवर पुत्र मुनव्वर निवासी एलादपुर थाना मनढेर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 35 वर्ष सरफराज पुत्र इरफान निवासी करौला थाना कटघर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार करने करने में सफलता प्राप्त हुई है।

पूछताछ में पशु तस्करों द्वारा गोवंश को वध हेतु जनपद एटा से लादकर पश्चिम बंगाल ले जाना बताया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बंध में आरोपियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गौ तस्करी में सम्मिलित वाहन स्वामी आरिफ पुत्र नजर हुसैन निवासी लम्बनपुर थाना मोजापुर जनपद मुरादाबाद की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

*ज्ञानपुर के बीडीओ ने गरीब पात्रों के आवास का किया सत्यापन*

*रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- ज्ञानपुर ब्लॉक के गहरपुर में शनिवार को ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी ब्रजेश नारायण तिवारी ने मुख्यमंत्री आवास के लिए खेतों के मेढ़ो से पैदल चलकर पात्रों के घरों पर जाकर हकीकत देखी। सभी गरीबों से जानकारी ली। इस दौरान गरीबों में काफी खुशी देखी गई। सभी ने सरकार की योजना और अधिकारियों तथा ग्राम प्रधान के प्रयास की सराहना की।

गहरपुर के गेराई में खडवन, शांति देवी, रीता देवी और डॉक्टर के आवासों का सत्यापन किया। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी गरीब और पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले। इसलिए प्रशासन के लोग पात्र और गरीबों को लाभ दिलाने के लिए जुटे है। जिसके क्रम में विभिन्न तरह की श्रेणियों में चयनित गरीबों के आवास के लिए सत्यापन किया जा रहा है।

*अंर्तराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन, आर्थिक महत्व से लेकर पोषकता और औषधीय विशेषताओं पर हुई चर्चा*

*रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान विभाग, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर द्वारा शनिवार को ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ पीएन डोंगरे ने की।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ इंद्रेश कुमार पांडेय, प्रोफेसर ,शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चमोली उतराखंड ने मिलेट्स के विषय में विस्तृत रूप से बताते हुए इस क्षेत्र में संभावित उद्यमिता के बारे में भी बताया।

मिलेटस के बारे में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से लेकर किस प्रकार हम प्रयोग कर रहे हैं इसके बारे में जानकारी दी गई। आगे चर्चा करते हुए मिलेट्स के आर्थिक महत्व, उसकी पोषकता, बायोफ्यूल्स एवम औषधीय विशेषताओं के विषय में बताया गया। वर्तमान में मोटे अनाज उपेक्षित होने के बावजूद  भी देश की थाली में स्थान बनाना सुनिश्चित कर रहे है. यह उसकी उपयोगिता बताता है।

व्याख्यान के अंत में मिलेट्स के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे उद्यम की भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ शेफाली सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवि कुमार यादव ने किया।इस कार्यक्रम में प्राध्यापकों के साथ साथ छात्र -छात्राओं ने भी बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

*भदोहीःडीघ ब्लॉक क्षेत्र के उपचुनाव में अमृता देवी बारीपुर प्रधान निर्वाचित*

*रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- जिले के डीघ ब्लॉक क्षेत्र के बारीपुर उपचुनाव में अनाज ओसाता किसान चुनाव निशान, किताब चुनाव चिन्ह पर भारी पड़ा है। प्रत्याशी अमृता देवी ने उम्मीदवार रीमा भारती को 377 मतों के बड़े अंतराल से पराजित कर प्रधानी पर कब्जा बना लिया है।

प्रधान रही कुलवंती देवी के निधन पर रिक्त सीट के लिए बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था। जिसके बाद आज शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हुई। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना विकासखंड डीघ परिसर में हुआ। पांचवे अंतिम गणना के बाद विजेता प्रत्याशी अमृता देवी को कुल 1129 मत प्राप्त हुआ। जबकि रनअप रीमा भारती को 752 मत प्राप्त हुए। जबकि तीन अन्य प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई।

बता दें कि पूर्व प्रधान रूद्र पति दुबे उर्फ श्रवण दुबे के पक्ष में बड़ी जीत दर्ज की है। जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी समेत समर्थकों में होली की खुशी दोगुनी हो गई है। वही अपर पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष कोईरौना ने अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक अपने-अपने घर जाएंगे। और जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके ऊपर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

*केएनपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल*

*रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया। चुनाव अधिकारी डॉ रश्मि सिंह ने दोपहर 1 बजे छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी की। इसके तहत 14 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी और 24 मार्च को मतदान और मतगणना होगी। इसी के साथ लिंगदोह समिति की ओर से निर्धारित आचार संहिता भी लागू हो गई है। अधिसूचना जारी होते ही अध्यक्ष सहित अन्य पदों के दावेदार जुलूस और रैली निकालकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च को सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्रों की रसायन विज्ञान भवन से बिक्री शुरू हो जाएगी। 15 मार्च को सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। अगले दिन 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और तीन बजे वैध पर्चे की घोषणा की जाएगी। 17 को नामांकन पत्रों की वापसी सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन अपराह्न तीन बजे किया जाएगा।

24 मार्च को सुबह आठ से अपराह्न दो बजे तक केएनपीजी कॉलेज परिसर में मतदान के बाद अपराह्न तीन बजे से मतगणना शुरू होगी। उसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। प्राचार्य डॉ. पीएन डांगरे और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी डॉ. रश्मि सिंह ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही महाविद्यालय में आचार संहिता प्रभावी हो गई है। अब कॉलेज परिसर में कोई भी प्रत्याशी बैनर-पोस्टर आदि नहीं लगाएगा।

*भदोहीःहत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई सश्रम आजीवन कारावास की सजा, 2012 में सुरियावां का मामला*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले के सुरियावां में 2012 के एक हत्या के प्रकरण में कोर्ट ने दोषी अभियुक्त को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 60 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। यह घटना सुरियावा थाना क्षेत्र अंतर्गत 2012 में घटित हुई थी। जब शौचालय की टंकी में शव बरामद का गया था। मामले में पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था।

बताया जाता है कि सुरियावां थाना क्षेत्र के रहने वाले राम लोलारख नाम के शख्स का शव शौचालय की टंकी से बरामद किया गया था। इस प्रकरण में मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में सुरियावां थाना में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के द्वारा साक्ष्य संकलन व विवेचनात्मक कार्रवाई के पश्चात आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था।

कोर्ट ने सुनाई सश्रम आजीवन कारावास की सजा

अभियुक्त को अधिकतम दंडात्मक कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजन अनिल कुमार शुक्ला की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 2 की अदालत ने हत्या व साक्ष्य छुपाने के दोषी अभियुक्त राजकुमार निवासी कस्बा सुरियावा जनपद भदोही को दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है कोर्ट ने दोषी अभियुक्त को 60 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

*सौ से अधिक स्कूली वाहनों का फिटनेस फेल, प्रबंधको को नोटिस*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले के स्कूलों के वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखा जा रहा है। ये स्कूली वाहन बच्चों की जान संकट में डाल रहे। सौ अधिक छोटे-बड़े स्कूली वाहनों का फिटनेस फेल हो गया है। इस पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। हिदायत दिया कि बिना अभिलेख दुरुस्त हुए सड़क पर वाहन चले तो विविध कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में कुल 535 स्कूलों वाहनों का एआरटीओ में पंजीयन है। जिनकी समय-समय पर जांच होती है। जनवरी में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर वाहनों की जांच की। जिसमें से सौ वाहन विभाग के तय मानक अनुरुप नहीं मिले। विभाग ने ऐसे वाहनों संचालकों को नोटिस भेजा है। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी है कि यदि वाहन रोड पर नजर आए तो संचालक व वाहन स्वामी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उप संभागीय अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सौ से अधिक वाहनों का फिटनेस जांच पड़ताल में गलत पाया है। उन्होंने बताया कि संचालकों को नोटिस किया है। बिना कागज पत्र के वाहन रोड पर चलते हुए दिखेंगे तो संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल वाहनों के लिए एआटीओ की ओर से सात मानक तय किए जाते हैं। वाहनों में फस्ट एड की सुविधा, कांच के दोनों तरफ राड, चालक और परिचालक का ड्रेस सहित अन्य मानक है।