*सौ से अधिक स्कूली वाहनों का फिटनेस फेल, प्रबंधको को नोटिस*
भदोही- जिले के स्कूलों के वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखा जा रहा है। ये स्कूली वाहन बच्चों की जान संकट में डाल रहे। सौ अधिक छोटे-बड़े स्कूली वाहनों का फिटनेस फेल हो गया है। इस पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। हिदायत दिया कि बिना अभिलेख दुरुस्त हुए सड़क पर वाहन चले तो विविध कार्रवाई की जाएगी।
जनपद में कुल 535 स्कूलों वाहनों का एआरटीओ में पंजीयन है। जिनकी समय-समय पर जांच होती है। जनवरी में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर वाहनों की जांच की। जिसमें से सौ वाहन विभाग के तय मानक अनुरुप नहीं मिले। विभाग ने ऐसे वाहनों संचालकों को नोटिस भेजा है। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी है कि यदि वाहन रोड पर नजर आए तो संचालक व वाहन स्वामी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उप संभागीय अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सौ से अधिक वाहनों का फिटनेस जांच पड़ताल में गलत पाया है। उन्होंने बताया कि संचालकों को नोटिस किया है। बिना कागज पत्र के वाहन रोड पर चलते हुए दिखेंगे तो संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल वाहनों के लिए एआटीओ की ओर से सात मानक तय किए जाते हैं। वाहनों में फस्ट एड की सुविधा, कांच के दोनों तरफ राड, चालक और परिचालक का ड्रेस सहित अन्य मानक है।
Mar 04 2023, 12:13