*होली पर सभी अस्पतालों को किया गया अलर्ट*
भदोही- रंगो के त्योहार होली में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लोगों ने त्योहार की तैयारी शुरू कर दी। त्योहार की तैयारी को लेकर प्रशासन ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है। दरअसल, होली के दौरान कई बार हुड़दंगों के कारण आपात स्थिति पैदा हो जाती है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। नेत्र व त्वचा रोग विशेषज्ञ ऑन कॉल उपलब्ध रहेंगे। अस्पतालों में जरुरी दवाएं, इमरजेंसी सेवाओं, चिकित्सकों की उपलब्धता को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इस संबंध में विभागीय प्रमुख सचिव की ओर से प्रदेश के सभी चिकित्साधिकारीयों को पत्र जारी किया गया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निर्देश दिए हैं कि होली पर सभी स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट मोड पर रहें। होली पर सड़क दुघर्टनाएं होने की अधिक आशंका रहती है। इमरजेंसी में कुछ बेड आरक्षित किए जाएं। चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को बिना अपरिहार्य कारणों के अवकाश स्वीकृत न किए जाएं। अस्पतालों में एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने निर्देश दिए हैं कि होली पर नेत्र व त्वचा रोगियों की संख्या को भी दृष्टिगत रखते हुए, सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
Mar 04 2023, 12:11