गया पुलिस ने नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी एवं अश्लील बात करने का आरोपी शिक्षक को दबोचा
गया। गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी करने एवं अश्लील बात करने के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है.
इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 2 मार्च 2023 को एक नाबालिग बच्ची के साथ उसके स्कूल के शिक्षक काजिम अली द्वारा छेड़खानी करने एवं अश्लील बात करने के आरोप में इमामगंज थाना में नाबालिक बच्ची के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया था,
जिसके बाद आवेदन के आधार पर थाने में कांड संख्या 55/23 दर्ज कर अनुसंधान किया गया जिसके आधार पर इमामगंज थाना की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में कांड के आरोपी शिक्षक काजिम अली को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


गया। गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी करने एवं अश्लील बात करने के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है.

गया। सभी अवसरों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा बजाई जाने वाली भोजपुरी फुहड़ गाना पर रोक लगाने के लिए फतेहपुर प्रखंड के आयुर्वेद चिकित्सक डा. मंटु मिश्रा ने जिलाधिकारी के पास पत्र भेजकर प्रतिबंध लगाने का मांग किया है। प्रखंड के बदउआ निवासी सह आयुर्वेद चिकित्सक डा. मंटु मिश्रा ने बताया फुहड़ गाना तेज आवाज में बजने से महौल खराब होता है।
गया। विद्यालय के दिवगंत प्राचार्य डॉ० शिव कुमार शर्मा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीजी नगर कुजापी के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण पर राजगीर ले जाया गया। विद्यालय परिसर से निकले परिभ्रमण दल को विद्यालय प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गया। बिहार के गया में गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर को पत्र भेजकर दी गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर को मिले पत्र में होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र दर्शाया है। दरअसल, पत्र भेजकर गया-बोधगया रोड स्थित गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हमले करने की धमकी दी गई है। उक्त पत्र में गया हवाई अड्डा सहित अन्य कई स्थानों को होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र है।




गया। जिले के टिकारी प्रखंड के बारा गांव में 12 फरवरी 1992 की रात हुए नरसंहार मामले में मुख्य अभियुक्त किरानी यादव को आज कोर्ट में सजा सुनाई गई। किरानी यादव को अंतिम सांस तक जेल में बिताए जाने की सजा सुनाई गई है और 5 लाख का जुर्माना लगाय गया। बता दे कि 12 फरवरी 1992 की उस रात नक्सलियों ने 35 लोगों के हाथ पैर बांध कर गला रेत दिया था।
Mar 03 2023, 19:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.4k